मुख्यपृष्ठनए समाचारअंग्रेज तो चले गए अभी भी हैं उनके वचनवंशी ... अखिलेश यादव...

अंग्रेज तो चले गए अभी भी हैं उनके वचनवंशी … अखिलेश यादव ने किया भाजपा पर करारा हमला

सामना संवाददाता / अलीगढ़
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खैर विधानसभा क्षेत्र के गांव कमालपुर में खूब गरजे। चुनावी सभा को संबोधित कर रहे अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार जा रही है। यह बंटोगे तो कटोगे नारा दे रहे हैं, यह नारा इन्होंने अंग्रेजों से सीखा है।
अंग्रेजों ने डिवाइड एंड रूल का नारा दिया था। अंग्रेज तो चले गए उनके वचनवंशी, विचारवंशी अभी भी हैं। ये नकारात्मक लोग हैं। एनडीए के आगे एन लगा है, जिसका मतलब नेगेटिव है। जबकि पीडीए में पी है यानी, प्रोगेसिव व पोजिटिव। गांव कमालपुर (टप्पल) में आयोजित जनसभा में करीब एक घंटे देरी से पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि १३ को मतदान होना था। त्योहार भी थे। लोग छुट्टियां लेकर आए थे। मतदान के चलते छुट्टियां और बढ़ा लीं। लोगों ने मन बना लिया था भाजपा को हराना है। भाजपा को जैसे ही भनक पड़ी, चुनाव की तारीख ही बदल दी। अखिलेश ने कहा कि यहां आने से पहले सीएम को सुन रहा था, वह क्या-क्या कह रहे हैं। हमने पीडीए का नारा दिया।

भाजपा को डीएपी में भी पीडीए नजर आ रहा है। पीडीए को कुछ नहीं दिया, न किसानों को डीएपी मिल रहा है। डीएपी वहीं पहुंचा रहे हैं, जहां चुनाव हैं। समितियों पर लंबी लाइन लगी रहती है। किसानों को ब्लैक में डीएपी खरीदना पड़ रहा है। जो कहते थे किसान की आय दोगुनी कर देंगे, वह डीएपी, बीज भी नहीं दे पा रहे हैं।

 

अन्य समाचार