मुख्यपृष्ठखेलदेसी ब्वॉय से डरे अंग्रेज ...इंग्लैंड के पूर्व कप्तान की जुबान- इस...

देसी ब्वॉय से डरे अंग्रेज …इंग्लैंड के पूर्व कप्तान की जुबान- इस बार नहीं हारेगा हिंदुस्थान!

अब भई जिसका बल्ला रन रूपी आग बरसाएगा, उससे तो सभी को डर लगेगा ही न…? तो ऐसे में अगर अंग्रेज भी रोहित शर्मा से खौफ खा रहे हैं तो कोई नई और अनोखी बात थोड़ी न है! आईसीसी मेंस टी-२० वर्ल्डकप २०२४ का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच आज यानी २७ जून को खेला जाएगा। इस महामुकाबले से पहले ही इंग्लैंड का खेमा खौफ से भर गया है। अंग्रजों को रोहित शर्मा का डर सता रहा है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने ये दावा किया है कि इस बार भारत इंग्लैंड से नहीं हारेगा और अगर इंग्लिश टीम को जीतना है तो उसे असाधारण क्रिकेट खेलनी होगी। बता दें कि पिछले टी-२० विश्वकप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को १० विकेट से रौंदा था और फिर खिताब जीता था। ऐसे में भारत के पास उस हार का हिसाब चुकता करने का मौका है। कॉलिंगवुड ने कहा, `भारत अपनी बेहतरीन टीम के साथ, जसप्रीत बुमराह के मौजूदा फॉर्म के साथ बाकी टीमों से अलग नजर आ रहा है। वो फिट, सटीक और बेहद कारगर दिख रहे। किसी भी टीम के पास उनका जवाब नहीं है। १२० गेंदों के मैच में, २४ गेंदों पर अपनी गति के साथ बुमराह जैसा कोई खिलाड़ी होना बहुत बड़ा अंतर पैदा करता है। भारत कठिन परिस्थितियों और अमेरिका की मुश्किल पिचों पर भी आत्मविश्वास से भरा हुआ दिखाई देता है। उनके बल्लेबाज, जैसे रोहित शर्मा जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेली, वे फिर से फॉर्म में दिख रहे हैं। ईमानदारी से मैं इस बार भारत को हारते हुए नहीं देख सकता। इंग्लैंड को उन्हें हराने के लिए कुछ असाधारण करने की आवश्यकता होगी।’ वैसे कुछ भी कहो मैच से पहले अंग्रेजों का यह डर अच्छा लगा…!

अन्य समाचार