चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और उसने तीनों मैच गवां दिए थे। खराब प्रदर्शन के बाद जोस बटलर ने वनडे और टी-२० टीम की कप्तानी छोड़ने का पैâसला किया था। अब इंग्लिश टीम को व्हाइट बॉल क्रिकेट में नया कप्तान मिल गया है। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैरी ब्रूक को वनडे और टी-२० क्रिकेट में इंग्लैंड का नया कप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कल ब्रूक के नियुक्ति की घोषणा की। जनवरी २०२२ में डेब्यू के बाद से ही ब्रूक व्हाइट बॉल क्रिकेट में इंग्लिश टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। उन्हें तीनों प्रारूपों में इंग्लैंड के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। २६ साल के हैरी ब्रूक ने जोस बटलर की अनुपस्थिति में पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी इंग्लिश टीम का नेतृत्व किया था। तब उनकी कप्तानी की खूब प्रशंसा हुई थी। ब्रूक ने साल २०१८ में न्यूजीलैंड में आयोजित आईसीसी अंडर-१९ विश्व कप में भी इंग्लैंड की कप्तानी की थी।