सामना संवाददाता / मुंब्रा
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का रूट ठाणे के मुंब्रा और दिवा से होते हुए जा रहा है। इन दिनों इसका काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। मुंब्रा के कल्याण फाटा से आगे दिवा की ओर बुलेट ट्रेन की लाइन बिछाने का काम हो रहा है। इस बीच बुलेट ट्रेन के निर्धारित रूट में कई अवैध इमारतें बन चुकी हैं, जिसे अब ठाणे महानगर पालिका ने तोड़कर उसमें रहने वालों को बेघर करने का निर्णय लिया है। इस ऑपरेशन में ठाणे मनपा उपायुक्त मनीष जोशी, सर्कल अधिकारी राजस्व विभाग सपना चौरे, तलाठी नितीन पिंपले के मार्गदर्शन में तोड़क कार्रवाई शुरू की गई है। इस दौरान अधिकारियों को कुछ बिल्डर, माफियाओं, महिलाओं और निवासियों के विरोध का भी सामना करना पड़ा और काम रोकने के लिए धक्का-मुक्की हुई, जिसकी शिकायत अधिकारियों ने पुलिस में कर दी है। मनीष जोशी ने कहा कि बुलेट ट्रेन के रास्ते में जो भी इमारतें या रुकावटें आएंगी, उन्हें हर हाल में हटाया जाएगा। जब कि यहां इमारतों में रहने वालों ने कहा कि जब इमारतें बन रही होती हैं, तब ये अधिकारी काम रुकवाने के बजाय इन अवैध बिल्डिंगों को संरक्षण देते हैं। जब आम नागरिक इसमें अपनी जीवन भर की कमाई लगाकर मकान खरीद लेता है और रहने आ जाता है, तब ये कार्रवाई करने पहुंच जाते हैं।