अनिल मिश्रा / कल्याण
कल्याण-डोंबिवली परिवहन सेवा द्वारा कल्याण के लोगों के लिए सस्ते दर पर पर्यटक व तीर्थ यात्रियों के लिए बस सेवा की शुरुआत की गई थी। लाखों रुपए खर्च करके इस बस को बेहद ही सुंदर ढंग से सजाया गया था। इस तीर्थ यात्रा बस से दुर्गाडी किला, टिटवाला मंदिर, रायता की वैष्णो देवी, विट्ठल मंदिर (बिरला मंदिर) जैसे धर्म स्थलों पर श्रद्धालुओं को ले जाकर उन्हें भगवान का दर्शन कराया जाता था, परंतु तीर्थ यात्रा बस को यात्रियों का भरपूर प्रतिसाद न मिलता देख अब उसे एक सामान्य यात्री बस की तरह चलाया जा रहा है।
कल्याण-डोंबिवली परिवहन सेवा के अधीक्षक डॉ. प्रकाश सावंत ने तकरीबन चार वर्ष पूर्व कल्याण के लोगों के लिए पर्यटक बस सेवा शुरू की थी। इस बस सेवा को शुरू करने का मकसद यह था कि कल्याण के लोग सस्ते दर पर धार्मिक यात्रा कर सकें। बस को बेहतरीन ढंग से सजाया गया था। कुछ दिनों तक तो यह पर्यटक बस सेवा शुरू रही, परंतु अधिक समय तक नहीं चल सकी। आज पर्यटकों के अभाव में उक्त बस सेवा को शहर में रूट बस बनाकर चलाया जा रहा है। पर्यटक बस जिस किसी भी मार्ग या रास्ते से गुजरती थी लोग बस में की गई कारीगरी को देखते ही रह जाते थे, लेकिन आज यात्री न मिलने के कारण बस का रंग फीका पड़ गया है।
पर्यटक बस के चालक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस बस के लिए पर्यटक न मिलने के कारण प्रशासन ने इसे सामान्य बस बना दिया है। अब यदि कोई बुकिंग करता हैं तो उसके लिए उस दिन पर्यटक बस बनाकर बस चलाई जाती है।