मुख्यपृष्ठअपराधवाराणसी में पिछले तीन सप्ताह से लापता है व्यापारी...पुलिस को नहीं मिल...

वाराणसी में पिछले तीन सप्ताह से लापता है व्यापारी…पुलिस को नहीं मिल सका है कोई सुराग

उमेश गुप्ता / वाराणसी

लंका थाना क्षेत्र के सामने घाट स्थित त्रिदेव अपार्टमेंट में रहने वाले प्लाई बोर्ड व्यापारी अभिषेक डिडवानिया के लापता हुए इक्कीस दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। इससे उनके परिजन बेहद चिंतित और परेशान हैं।
अभिषेक की पत्नी श्रुति डिडवानिया ने लंका थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 1 मार्च को पूर्वाह्न 11:30 बजे अभिषेक बिना कुछ बताए घर से निकले थे और फिर वापस नहीं लौटे। परिवार को उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
लापता होने के अगले दिन यानी 2 मार्च को लंका थाना पुलिस को अभिषेक की बाइक और मोबाइल फोन संदिग्ध परिस्थितियों में मिले। पुलिस ने दोनों चीजों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। लंका थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस हर संभव दिशा में छानबीन कर रही है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अभिषेक के संपर्कों की भी जांच की जा रही है। इसके अलावा परिजनों और परिचितों से भी पूछताछ की जा रही है।
परिजनों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द अभिषेक को खोजने की अपील की है। साथ ही उन्होंने आमजन से भी अनुरोध किया है कि यदि कोई व्यक्ति अभिषेक के बारे में कोई जानकारी रखता है, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें। फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है, लेकिन इक्कीस दिन बाद भी अभिषेक का कोई सुराग न मिलने से परिजनों की चिंता और बढ़ गई है।

अन्य समाचार