मुख्यपृष्ठविश्व६२ सालों से जल रहा शहर! ...१९६२ में लगी आग को बुझाने...

६२ सालों से जल रहा शहर! …१९६२ में लगी आग को बुझाने के लिए खर्च हो चुके हैं करोड़ों रुपए

दुनिया में एक ऐसा शहर भी है, जो पिछले ६२ सालों से लगातार जल रहा है। एक बड़ी चूक की वजह से आज ये शहर भूतिया बन गया है। ये अमेरिका का पेंसिलवेनिया में स्थित सेंट्रेलिया नाम के एक छोटा सा शहर है। इस शहर के जलने की शुरुआत १९६२ की गर्मियों में हुई थी। दरअसल, अमेरिका में अपने दिवंगत सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मई के आखिरी सोमवार को मेमोरियल डे मनाया जाता है। मई १९६२ में भी ऐसा ही होना था। सेंट्रेलिया में मेमोरियल डे से पहले शहर के सारे कचरे को एक बड़े लैंडफिल, यानी कचरे के लिए बने गड्ढे में डालकर जला दिया जाता था। कचरे को आग तो लगाई गई, पर एक बड़ी चूक हो गई। हुआ यूं कि आग नीचे मौजूद कोयले की खदान में पैâल गई। ये करीब ७०० फीट की गहराई तक गई और हजारों एकड़ में पैâल गई। ऑल दैट्स इंट्रेस्टिंग वेबसाइट के अनुसार, ये आग २७ मई १९६२ की रात लगाई गई थी। शुरू में तो आग बुझ गई, पर २ दिन बाद दोबारा कूड़े वाली जगह पर आग जलती नजर आई। फिर ४ जून को दोबारा आग जलती हुई दिखाई दे गई। धीरे-धीरे कार्बन मोनोऑक्साइड गैस हवा में फैलने लगी जो बेहद जानलेवा होती है। खदान सुस्क्वेहैना कोल कंपनी की थी। कंपनी के साथ सरकार ने मिलकर आग बुझाने की कई कोशिशें कीं। १९८३ तक पेंसिलवेनिया प्रशासन ने ५८ करोड़ रुपए आग बुझाने के काम में खर्च कर दिए थे, पर उन्हें सफलता नहीं मिली। लगातार धुआं निकलने की वजह से लोग घरों में बेहोश होने लगे, आस-पास के पेड़-पौधे सूखने लगे। जानवर भी मरने लगे। अब शहर पूरी तरह सुनसान हो चुका है। माना जा रहा है कि शहर के नीचे इतना कोयला है कि अगले २५० सालों तक वो जलता रहेगा।

अन्य समाचार