मुख्यपृष्ठनए समाचारट्रैफिक जाम से हाल बदहाल, अवैध पार्किंग स्टैंड बनी सड़क

ट्रैफिक जाम से हाल बदहाल, अवैध पार्किंग स्टैंड बनी सड़क

अशोक तिवारी / मुंबई
कुर्ला (प.) के हलावपुल स्थित बदरूजा कंपाउंड के सामने गुडलक डेयरी के पास की सड़क पर पिछले ४० वर्षों से अतिक्रमण कर अवैध रूप से झोपड़े बनाए गए थे। इन झोपड़ों को सड़क पर से हटाने के लिए मुंबई महानगरपालिका एल विभाग ने करीब ४० वर्षों तक लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी है। लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद अदालत के आदेश पर इन झोपड़ा धारकों को पुनर्वसन कर हटाया गया और सड़क चौड़ीकरण का निर्माण कार्य पिछले वर्ष पहले पूरा किया गया। जब सड़क चौड़ीकरण का काम नहीं हुआ था तब सड़क पर ट्रैफिक जाम होता था, लेकिन सड़क का चौड़ीकरण होने के बाद सड़क पर ट्रैफिक जाम दोगुना होने लगा है। इसका यह कारण है कि सड़क का चौड़ीकरण तो किया गया, लेकिन सड़क के दोनों तरफ और बीचों-बीच अवैध रूप से वाहनों का पार्विंâग स्टैंड बन गया है। बता दें कि इस सड़क के बीचों-बीच डिवाइडर भी नहीं लगाया गया है, जिसकी वजह से एक ही सड़क पर वाहन आते और जाते हैं। डिवाइडर न लगाने की वजह से सड़क के बीचों-बीच वाहन पार्क किए जाते हैं, जो यहां-वहां उल्टे-सीधे पार्क किए जाते हैं, जिससे सड़क पर बहुत कम जगह बच पाती है। जिसकी वजह से हलावपुल से कोहिनूर हॉस्पिटल और विद्या विहार तथा कुर्ला रेलवे स्टेशन, माकड़ वाला कॉलोनी की तरफ जाने के लिए घंटों ट्रैफिक जाम हो जाता है। हलावपुल से महबूब-ए-सुभानी मस्जिद, न्यू मिल रोड तक जाने के लिए वाहन चालकों को आधे घंटे से अधिक का समय लग रहा है, जबकि यह दूरी मात्र ५ से ७ मिनट में तय होनी चाहिए। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यह अवैध पार्किंग इसी क्षेत्र के लोकल गुंडों द्वारा कराई जाती है। गुंडे वाहन चालकों से पार्किंग का पैसा लेते हैं और ट्रैफिक पुलिस भी गुंडों से अपना हिस्सा लेकर कोई कार्रवाई नहीं करती है, जिसकी वजह से बदरूजा कंपाउंड के सामने से लेकर सना अपार्टमेंट और कोहिनूर इमारत तक सड़क के बीचों-बीच और दोनों तरफ अवैध रूप से सैकड़ों वाहन पार्क किए जा रहे हैं और जनता परेशान हो रही है, जबकि ट्रैफिक पुलिसकर्मी यहां कभी कार्रवाई करने के लिए आते ही नहीं हैं।

अन्य समाचार