सुजीत श्रीवास्तव / कल्याण
डोंबिवली पेंढारकर कॉलेज के सामने रेलवे स्टेशन की ओर जानेवाले रास्ते के किनारे हाल ही में बने केडीएमटी सेवा के नए बस स्टॉप की हालत दयनीय हो गई है। इस बस स्टॉप पर यात्रियों के बैठने के लिए लगाया गया स्टील बेंच टूट गया है और अब उसकी चोरी भी हो चुकी है। बस स्टॉप के अंदर लगाई गई टाइलें भी टूट चुकी हैं। कुल मिलाकर, इस नए बस स्टॉप का उपयोग यात्रियों के लिए नहीं हो रहा है, क्योंकि इसे निम्न गुणवत्ता से बनाया गया है। इस बस स्टॉप का सबसे अधिक उपयोग कॉलेज, स्कूली विद्यार्थियों सहित वरिष्ठ नागरिक करते हैं। अब वे सभी धूप और बारिश में सड़क पर खड़े होकर बस का इंतजार करते हैं। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले कुछ जगहों पर नए बस स्टॉप को बनाया गया था और इसका श्रेय कुछ राजनैतिक नेताओं ने लिया था।
स्थानीय निवासी राजू नलावड़े सहित कुछ अन्य लोग केडीएमटी और केडीएमसी प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं कि ठेकेदार से कोई गारंटी ली थी या नहीं। जनता के पैसों की बर्बादी की गई है। चार महीनों में ही इन बस स्टॉपों की हालत खराब हो गई है। अगर इसमें भ्रष्टाचार हुआ है, तो इसकी गहराई से जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।