सामना संवाददाता / मुंबई
अब तक RD ग्रुप के नाम से जाना जाने वाला यह सुप्रसिद्ध समूह अब CRG के नाम से पहचाना जाएगा। चीन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में, समूह ने यह नया नाम अपनाया, जिससे देश-विदेश में इसकी पहचान और भी मजबूत होगी।
CRG, जो कि मोबाइल एक्सेसरीज की प्रमुख ब्रांड्स जैसे RD, Target, Tessco, RED, MCare, और Sault का प्रतिनिधित्व करता है, अब भारत सहित अन्य देशों में भी अपनी नई पहचान के साथ मौजूद रहेगा।
25 साल की अद्वितीय यात्रा
ग्रुप के 25 वर्षों की इस यात्रा पर, ग्रुप चेयरमैन चेतन राठौड़ ने सभी ब्रांड पार्टनर्स के साथ बैठक में यह सुझाव दिया कि एक ऐसा नाम होना चाहिए जो सभी ब्रांड्स को एक साथ जोड़े। इस प्रस्ताव को सभी ने सहर्ष स्वीकार किया और परिणामस्वरूप, समूह का नाम CRG (Chetan Rathod Group) रखा गया।
इस नाम का भव्य शुभारंभ ग्वांगझू, चीन में दिवाली के मौके पर किया गया, जहां 400 से अधिक चीनी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। भारतीय संस्कृति और परंपरा के सम्मान में, चीनी मेहमानों ने दीप जलाकर इस नए नाम का उद्घाटन किया, जो भारत और चीन के बीच सांस्कृतिक और व्यावसायिक संबंधों को और भी मजबूत बनाता है।