सुलतानपुर में बेटी के प्रेमी को एक दंपति ने धोखे से पहले घर पर बुलाया और फिर बेटे के साथ मिलकर उसे कुल्हाड़ी से काट डाला। मरणासन्न हालत में युवक ने मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया। पुलिस जांच में वारदात का राजफाश हुआ और तीनों हत्यारोपियों को अरेस्ट कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, देहात कोतवाली क्षेत्रांतर्गत तिवारीपुर कुटियावां निवासी अनुज वर्मा का उसी गांव की लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर लड़की के माता-पिता को ये नागवार गुजरा। कुछ दिनों तक दंपति ने बेटी को समझाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहने पर दोनों ने उसके प्रेमी को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। गत ५ अक्टूबर को दंपती नंदलाल और जानकी ने बेटी के मोबाइल से मैसेज भेजकर अनुज को अपने घर पर बुलाया। जब वो घर पर पहुंचा, तभी बेटे सनी के साथ तीनों ने मिलकर उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर घातक प्रहार किए। अनुज जब मरणासन्न हो गया तो उसे सड़क किनारे खेत में छोड़ हमलावर भाग गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी हालत में उसे मेडिकल कालेज पहुंचाया, लेकिन उसकी मृत्यु हो गई।