‘ फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ सीजन-३ से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचनेवाली दिल्ली की शालिनी पासी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वैâसे उनकी मां ने उन्हें गाली-गलौज करने से रोका था। २० वर्ष की उम्र में एक बच्चे की मां बनी शालिनी से जब एक इंटरव्यू में अभद्र भाषा के उपयोग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘नहीं, मैं गाली नहीं देती। मैं एक इंसान हूं, अगर कोई कुछ कहता है या नाक में दम करता है, तो मैं तुरंत उन्हें ऐसा न करने के लिए कहती हूं क्योंकि मैं चीजों को बहुत तेजी से समझ लेती हूं। इसी तरह अगर कोई गाली दे रहा है, तो मैं कहती हूं कि मेरे सामने मत रहो क्योंकि मैं…।’ शालिनी ने कहा, ‘बेशक हम सभी ने अपने जीवन में कभी न कभी गाली दी है। अगर मैं कुछ बुरा कहती तो मेरी मां मेरे मुंह में मिर्च पाउडर डाल देती थीं।’