मुख्यपृष्ठनए समाचारकेजीएफ-२ का रॉकी भाई बनने की चाहत ने बनाया ४ चौकीदारों का...

केजीएफ-२ का रॉकी भाई बनने की चाहत ने बनाया ४ चौकीदारों का सिरियल किलर!..भोपाल कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

फेम पाने के लिए ४ चौकीदारों को मौत के घाट उतारने वाले सीरियल किलर को भोपाल कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। २०२२ में एक के बाद एक ४ चौकीदारों की हत्या करने वाले सीरियल किलर ने भोपाल और सागर में हत्याओं को अंजाम दिया था। उस समय पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया था कि उसने केजीएफ-२ फिल्म के रॉकी भाई बनने की चाहत में इन हत्याओं को अंजाम दिया था। अब भोपाल कोर्ट ने आरोपी शिव प्रसाद को एक हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है।
सीरियल किलर शिव प्रसाद उर्फ हल्कू धुर्वे को भोपाल के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र लके टाइल्स गोदाम के चौकीदार की हत्या का दोषी पाया गया है। इस हत्या से पहले शिव प्रसाद ने सागर में तीन हत्याओं को अंजाम दिया था. सागर कोर्ट भी शिवप्रसाद को हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुना चुकी है। अब भोपाल कोर्ट ने भोपाल में चौकीदार की हत्या के मामले में सजा सुनाई है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि वह केजीएफ-२ मूवी का रॉकी भाई बनना चाहता था इसलिए उसने फेम पाने के लिए इन हत्याओं को अंजाम दिया था।
दो हत्याओं में उम्रकैद
पुलिस ने जब शिव प्रसाद को गिरफ्तार किया था, तब तक वह ५ दिन के अंदर ४ चौकीदारों की हत्या कर चुका था। सागर शहर में हत्यारे ने चौकीदार शंभू दयाल दुबे, भैंसा के कल्याण लोधी और सागर के ही मंगल अहिरवार की हत्या कर चुका था। इसके बाद वह भोपाल गया था और चौकीदार सोनू वर्मा की हत्या को अंजाम दिया। सागर कोर्ट शिव प्रसाद को शंभू दयाल दुबे हत्याकांड के मामले में उम्रकैद की सजा सुना चुका है, वहीं भोपाल कोर्ट ने उसे सोनू वर्मा हत्याकांड के मामले में सजा सुनाई है। अन्य दो हत्याओं के मामलों में सुनवाई अभी भी जारी है।

अन्य समाचार