संदीप पांडेय / मुंबई
सड़क के किनारे डंप किया जा रहा है कचरा
स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर मंडरा रहा है खतरा
मनपा को नहीं है चिंता
मुंबई में मानसून का आगमन जल्द ही होने वाला है, लेकिन मनपा मानसून के पहले का काम अभी तक पूरा नहीं कर पाई है। अभी भी कार्य जारी हैं। कई नालों की सफाई और सड़कों का निर्माण कार्य आधा-अधूरा ही हो पाया है, वहीं इस वक्त नागरिकों की जो सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है वह है सड़क के किनारे कई दिनों से डंप कचरा। इस बदबूदार कचरे से स्थानीय लोगों और इस सड़क से गुजरने वाले लोगों का जीना दूभर हो रहा है।
वातावरण में फैल रही बदबू
सांताक्रुज-पूर्व में वाकोला में सेंट एंटनी रोड पर राजपूत चाल के सामने सड़क पर कचरा डंप किया गया है। यह कचरा काफी दिनों से यहां जमा हो रहा है, लेकिन मनपा इसकी सफाई करवाने में नाकाम है। यह कचरा लोगों के लिए एक बड़ा आफत बना हुआ है। इस कचरे से वातावरण में बदबू पैâल रही है, जिससे यहां रहनेवाले नागरिकों के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। अगर इसे समय रहते यहां से हटाया नहीं गया तो मानसून में यही कचरा पानी में सड़क पर तैरता हुआ नजर आएगा।
शहर में कई जगहों की यही समस्या
मनपा द्वारा इस तरह की लापरवाही का यह कोई एक दृश्य नहीं है, बल्कि शहर में कई जगहों की यही समस्या है। मनपा नागरिक के प्रति अपने फर्ज भी ठीक तरीके से निभा नहीं पा रही है। ऐसा ही कुछ हाल कदमवाड़ी में वाकोला गांव रोड का है। जहां कचरे से सड़क डंपिंग ग्राउंड जैसा बन गया है। इतना ही नहीं सड़क के किनारे काफी दिनों से पानी जमा हुआ है, जो गंदा होकर बदबूदार बन गया है। इस पानी में खतरनाक मच्छर भी पनप रहे हैं, लेकिन मनपा इन सबसे अनजान बनकर बैठी हुई है।
नागरिकों ने किया मनपा का घेराव
गोरेगांव-ईस्ट के सार्इं मार्ग पर पिछले कुछ दिनों से सीवरेज का काम चल रहा है इसलिए इस रोड पर खुदाई करके नया सीवर बनाने का काम चल रहा है, लेकिन यह काम कछुए की तरह काफी धीमी गति से चल रहा है। साथ ही गड्ढा खोदे जाने की वजह से सड़क भी खस्ताहाल हो गई है, जिससे यहां के नागरिकों को न सिर्फ गाड़ी चलाने में बल्कि पैदल चलने में भी काफी परेशानी हो रही है। इस बात से नाराज होकर स्थानीय लोगों ने मनपा अधिकारी और ठेकेदार के घेराव किया, जिसके बाद अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि ५ जून २०२४ तक सड़क की मरम्मत कर दी जाएगी। यही नहीं स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि अगर समय पर काम नहीं हुआ तो पी-साउथ वॉर्ड के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरेंगे।