इन दिनों बिहार हो या उत्तर प्रदेश बेखौफ बदमाशों की लंबी फेहरिस्त लग गई है। आए दिन लूट और हत्या की खबरों ने दोनों ही राज्यों की सरकार के दावों की पोल खोलकर रख दी है। यहां दिन हो या आधी रात हत्या के मामले में वृद्धि देखने को मिल रही है। यूपी का बुलंदशहर हो या बिहार, यहां बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं। ऐसी ही दो घटनाएं हाल ही में घटीं। एक ओर जहां बुलंदशहर और पटना में बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियां चलार्इं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि डबल इंजिन की सरकार ने बुलंदशहर टू बिहार `बदमाश एक्सप्रेस’ शुरू कर रखी है।