मुख्यपृष्ठनए समाचाररेलवे मेगाब्लॉक का असर कल्याण में भी देखने को मिला... दस...

रेलवे मेगाब्लॉक का असर कल्याण में भी देखने को मिला… दस मिनट का सफर एक घन्टा लगा

-बस डिपो पर लगी लंबी कतार

सामना संवाददाता / कल्याण

मध्य रेलवे द्वारा प्लेटफ़ॉर्म के चौड़ाईकरण और विस्तार के लिए ठाणे में 63 घंटे का विशेष ब्लॉक और सीएसएमटी में 36 घंटे का विशेष ब्लॉक घोषित किया गया था। इसका प्रभाव कल्याण में भी देखने को मिला। बस के इंतजार में बहुत देर तक यात्री बस स्टॉप पर खड़े रहे। कुछ लोग रिक्शा, कार व बाइक से ही अपने गंतव्य स्थान पर जाना उचित समझे, लेकिन भारी ट्रैफिक होने के नाते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
कल्याण-पूर्व से पश्चिम जाने के लिए आमतौर पर दस मिनट का समय लगता है, लेकिन शुक्रवार को कल्याण-पूर्व से पश्चिम जाने के लिए एक घंटे से अधिक का समय लग गया। इसका मुख्य कारण पूर्व से पश्चिम जाने के लिए पत्री पुल से होकर गुजरना पड़ता है, जिसमें भारी ट्रैफ़िक जाम था। इससे यात्रियों को दस मिनट का सफर एक घंटे से अधिक समय में पूरा करना पड़ा।
बस के इंतजार में खड़े लोगों की भारी भीड़
अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए बस स्टेशन पर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिली। बस में बहुत भीड़ होने के कारण लोगों को बस में चढ़ने को नहीं मिलता था, जिसके कारण उनको बस छोड़ देना पड़ता था।
कल्याण-पूर्व के रहने वाले प्रत्यूष कुमार इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए ट्यूशन प्रतिदिन कल्याण पश्चिम जाते हैं। कल्याण-पश्चिम जाने के लिए उनको पत्री पुल से होकर जाना पड़ता है। रोज दस मिनट का समय लगता था, लेकिन शुक्रवार को वह एक घंटे से अधिक समय तक पत्री पुल पर ट्रैफिक में फंसे रहे। एसटी बस डिपो के एक अधिकारी ने बताया कि मेगाब्लॉक से निपटने के लिए एसटी प्रशासन पूरी तरह से तैयार था, लेकिन बस डिपो में अधिक यात्री नहीं आए। इसके कारण उन्हें और बसें छोड़ने की नौबत नहीं आई।

अन्य समाचार