मुख्यपृष्ठनए समाचारराज्य में महाविकास आघाड़ी के लिए माहौल काफी अच्छा -थोरात

राज्य में महाविकास आघाड़ी के लिए माहौल काफी अच्छा -थोरात

सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव में राज्य में महाविकास आघाड़ी के लिए माहौल काफी अच्छा है। विधायक बालासाहेब थोरात ने कहा कि राज्य के राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे को जल्द ही पता चल जाएगा कि सत्ता में कौन आएगा। उन्होंने कहा कि उनसे उनकी पार्टी इस बारे में जरूर पूछेगी। इस हाल में विदर्भ-मराठवाड़ा में हुए चुनाव में भाजपा को मुश्किल से एक भी सीट मिलेगी। हालांकि, उन्होंने यह भी दावा किया कि महाविकास आघाड़ी को अन्य सीटें मिलेंगी।
महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार नीलेश लंके के प्रचारार्थ यहां शहर के पाइपलाइन रोड इलाके में एक सभा में थोरात उपस्थित हुए थे। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए विधायक बालासाहेब थोरात ने कहा कि शहर के साथ-साथ राज्य में महाविकास आघाड़ी के लिए अच्छा माहौल है। विखे-पाटील के दल बदलने के मामले में उन्होंने कहा कि इससे पहले भी यह परिवार पिछले पंद्रह सालों में कई बार पार्टियां बदल चुका है। जहां सत्ता जाती है, वे जाते हैं। नीलेश लंके नगर से महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार हैं। वे एक सामान्य क्षेत्र से आते हैं।

अन्य समाचार