मुख्यपृष्ठनए समाचार'योगीराज' में शोहदों ने की हद पार! ...शिक्षिका और उसकी मां को...

‘योगीराज’ में शोहदों ने की हद पार! …शिक्षिका और उसकी मां को धमकी -‘दोनों रहो मेरे साथ नहीं तो तेजाब से नहला दूंगा’

•घर बंद कर पलायन को मजबूर हुआ हिंदू परिवार
•खुलेआम धमका रहा गन हाउस संचालक का आरोपी बेटा
•पुलिस कर रही सिर्फ केस दर्ज कर कागजी कार्रवाई
•आत्मदाह की चेतावनी देकर किया सीएम योगी को ट्वीट
•सामाजिक संगठनों में आया उबाल

विक्रम सिंह/सुल्तानपुर

यूपी में ‘योगी राज’ है और अवध क्षेत्र के सुल्तानपुर जिले में गुंडों का ‘नंगा नाच’चल रहा है! जिला मुख्यालय के शास्त्रीनगर स्थित कटहल वाली बाग इलाके में एक गन हाउस संचालक का बेटा गुंडई पर आमादा है। उसकी व उसके साथी शोहदों की दबंगई से त्रस्त होकर एक कुलीन हिंदू परिवार घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर हो उठा है। क्योंकि उसने हिंदू परिवार की महिलाओं (मां-बेटी) को एलानिया धमकी दे दी है कि दोनों मेरे साथ रहो अन्यथा तेजाब से नहला दूंगा। जिंदगी खराब हो जाएगी।

घटनाक्रम इस प्रकार है। शहर के सिविल लाइंस इलाके में स्थित एक गन हाउस के संचालक का मनबढ़ बेटा शास्त्रीनगर कटहल वाली स्थित एक कुलीन परिवार की शिक्षिका बेटी व उसकी मां पर बुरी नजर रखता है। शिक्षिका बेटी के घर से बाहर आने-जाने पर पहले तो साथियों संग पीछा करता रहा और फिर फोन पर उसे अपने साथ रहने के लिए धमकाना शुरू कर दिया। बेटी ने मां को सारी बात बताई। जब उसने गन हाउस संचालक के दबंग बेटे को टोका तो गुस्से में आग बबूला हो उठा और धमकाया कि तुम दोनों मां-बेटी को मेरे साथ रहना होगा। नहीं तो घर से बाहर निकलोगी तो दोनों का तेजाब से चेहरा धो दूंगा। इसके बाद आए दिन घर के सामने दबंग युवक ने हुड़दंग शुरू कर दिया। एक दिन मकान के मेन गेट पर ताला तक जड़ दिया। जिससे मकान में रहने वाले लोग घर में ही कैद हो गए। युवक की बढ़ती गुंडई से त्रस्त होकर पीड़ित परिवार के गृहस्वामी ने नगर कोतवाली पुलिस से गुहार की। इलाकाई शास्त्रीनगर पुलिस चौकी ने जांच की तो शिकायत को सत्य पाया। बावजूद सुल्तानपुर पुलिस ने मामले को हल्की धाराओं में दर्ज कर आरोपियों का मन बढ़ा दिया। आरोपी खुलेआम पीड़ित परिवार को धमकाते रहे और शिक्षिका को घर से अगवा कर ले जाने के लिए फोन पर धमकाते रहे। वहीं पुलिस महज कागजी कार्रवाई तक सीमित रही। इससे परेशान होकर पीड़ित परिवार मजबूरी में पलायन करने को मजबूर हो उठा। पीड़िता परिवार ने अब सीएम योगी व डीजीपी को एक्स पर ट्वीट किया है और एसपी सुल्तानपुर को पत्र लिखा है कि हमे इस गुंडई से मुक्ति दिलाई जाय। अन्यथा पूरा परिवार आत्मदाह को बाध्य हो जाएगा।

सामाजिक संगठनों में आया उबाल

खुलेआम विशेष वर्ग के शोहदों की इस गुंडई का वाकया सोशल मीडिया के जरिये प्रकाश में आने के बाद सोमवार को विभिन्न संगठनों में उबाल आ गया है। राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के स्थानीय प्रमुख सर्वेश सिंह टाइगर व जयशंकर दुबे ने डीजी पुलिस प्रशांत कुमार से फोन पर प्रकरण अवगत कराया। कहा कि आरोपी २४ घंटे में अरेस्ट नहीं हुए तो हम सब संगठन के साथ सड़क पर होंगे। विश्व हिन्दू परिषद, राजपुताना शौर्य फाउंडेशन , क्षत्रिय महासभा व क्षत्रिय कल्याण परिषद आदि संगठनों ने भी आरोपियों के प्रति बरती जा रही पुलिसिया नरमी पर आक्रोश जाहिर करते हुए सीधे एक्शन की चेतावनी सोशल मीडिया पर दे डाली है। कहा है कि जल्द पुलिस एक्शन में आए अन्यथा ठीक नहीं।

अन्य समाचार