मुख्यपृष्ठनए समाचारयूपी में संवेदनहीनता की हद! ...चार घंटे खंभे पर लटका रहा लाइनमैन...

यूपी में संवेदनहीनता की हद! …चार घंटे खंभे पर लटका रहा लाइनमैन का शव

विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
यूपी के सुल्तानपुर जिले बिजली विभाग की लापरवाही से संविदा पर तैनात एक लाइनमैन की जान चली गई। संवेदनहीनता की हद तो तब नजर आई जब लाइनमैन का शव भी घंटों बिजली खंभे पर ही लटकता रहा। एक अदद बिजली विभाग का अफसर भी करीब चार घंटे तक मौके पर नहीं पहुंचा।
प्रकरण चांदा थानान्तर्गत सोनावा गांव का है। गांव के प्राइमरी स्कूल के पास बिजली आपूर्ति बाधित होने पर संविदा लाइनमैन सुनील दुबे आपूर्ति बहाल करने की खातिर मरम्मत के लिये खंभे पर चढ़ा था। वो अभी तारों को ठीक कर ही रहा था कि लापरवाह बिजली कर्मियों ने बगैर लाइनमैन से पूछे आपूर्ति बहाल कर दी। अचानक करंट आ जाने से सुनील तारों में चिपक गया और उसकी जान चली गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी। बावजूद कोई विभागीय अधिकारी करीब चार घंटे तक मौके पर नहीं पहुंचा। काफी देर बाद शाम को जब बिजली कर्मी पहुंचे तब शव को खंभे पर से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा सका। चांदा के थानेदार रवींद्र सिंह ने बताया कि, परिवारीजनों के प्रार्थना पत्र का इंतजार है। इसके बाद केस दर्ज किया जाएगा।

अन्य समाचार