दीपक तिवारी / विदिशा
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के जिला विदिशा के किसान चार दिन से पानी के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
सेऊ, नटेरन एवं टेल क्षेत्र में किसानों की फसल पानी न देने की वजह से पीली पड़ने लगी हैं। इसलिए किसानों को चिंता सता रही है। कुछ दिन पूर्व हुई बारिश से किसानों का पलेवा हो गया था और किसानों की बोनी हो गई थी, लेकिन नहरों से एक भी पानी फसल में नहीं हुआ, जिससे फसल सूखने लगी है।
संजय सागर बाह परियोजना टेल क्षेत्र के एक दर्जन गांव में नहर से पानी नहीं आया। जिसके विरोध में लगातार चौथे दिन किसान नटेरन तहसील प्रांगण में धरना में बैठे हैं। साथ ही प्रशासन के अधिकारी, विद्युत मंडल के अधिकारी, नटेरन पुलिस भी नहर क्षेत्र में घूम रहे हैं और जो किसान टेल क्षेत्र के कमांड क्षेत्र के बाहर नहर का पानी ले जा रहे हैं, उनको रोक दिया है। अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र के किसानों को पानी जाने दो फिर आप दे लेना, क्योंकि टेल क्षेत्र की फसल खराब हो रही है। आज चौथे दिन भी टेल क्षेत्र में पानी नहीं आया, जिसमें की माइनर एल एन 2 के, माइनर एल एन 3 का माइनर नर्सरी नटेरन वाला सूखे पड़े हैं।