मुख्यपृष्ठअपराधदबंग और बेखौफ हत्यारों ने पुलिस से छीनकर युवक को फरसे से...

दबंग और बेखौफ हत्यारों ने पुलिस से छीनकर युवक को फरसे से काटकर उतारा मौत के घाट

सामना संवाददाता / हरदोई

दबंग और बेखौफ हत्यारों ने फेरी के लिए आए एक युवक को पुलिसकर्मियों से छीनकर फरसे से काट डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह जघन्य घटना कोतवाली बेनीगंज के अंतर्गत ग्राम भयनगांव में घटी। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह सरपंच महाबत नाम का युवक भयनगांव में फेरी लगाकर सामान बेच रहा था। इसी बीच 15-20 युवकों ने उसे घेर लिया तथा उस पर धारदार हथियारों से हमला करने लगे। यह देखकर युवक जान बचाकर भागा और गांव में ही एक व्यक्ति के घर मे घुस गया। उस व्यक्ति ने तत्काल पुलिस को फोन कर दिया, जिससे पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए तथा उक्त युवक को अपने साथ मोटरसाइकिल पर बिठकार ले जाने लगे, लेकिन अचानक उसी भीड़ ने फिर हमला बोल दिया और पुलिस से उस युवक को छीन लिया तथा हरसे से ताबड़तोड़ प्रहार करके उसे मौत के घाट उतार दिया और यह कुछ पुलिस के समक्ष होता रहा और इसके बाद यह लोग वहां से चले गए। इस घटना की प्रष्ठभूमि के सिलसिले में पता चला कि जिस युवक की हत्या हुई है, वह हत्या के एक मामले का आरोपी था तथा कुछ समय पूर्व ही जमानत पर बाहर आया था। इस घटना की सूचना मिलने पर एसपी नीरज कुमार सिंह जादौन तथा अपर पुलिस अधीक्ष पश्चिमी मौके पर पहुंचे और मामले की बारीकी से छानबीन की। मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया एवं अन्य की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है। हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है। गांव में भारी पुलिस बल तैनाती कर दिया गया है।
मामले में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि भयनगांव से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ महिला व पुरुष लाठी-डंडे लेकर एकत्र हुए हैं और एक युवक की लाठी-डंडों से पिटाई कर रहे हैं। महिला-पुरुष द्वारा पिटाई कर रहे युवक को बुरी तरह से घायल किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक सरपंच महावत है, जो कि माझीगांव का रहने वाला है उक्त घटना में पुलिस द्वारा चार लोगों को हिरासत में लिया है। चारों अभियुक्त भी भयनगांव के रहने वाले हैं, जो कि पूर्व में यह सभी लोग भी मझगांव के रहने वाले थे। यह सभी लोग नट का काम करते हैं। वर्ष 2009 में इन लोगों के बीच आपसी विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। मामले में जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

अन्य समाचार