राजस्थान के झालावाड़ से एक बेहद चौंकानेवाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने पति की जुबान दांतों से काटकर अलग कर दी। इसकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर सभी चौंक गए। बकौल पुलिस, दोनों की डेढ़ महीने पहले शादी हुई थी और महिला गुरुवार को ही मायके से लौटी थी।
पुलिस के अनुसार, पति और पत्नी में यह विवाद झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में सामने आया है। बकानी कस्बे के रेपला रोड ज्योति नगर निवासी कन्हैयालाल सेन की शादी महज डेढ़ माह पहले झालावाड़ के ही सुनेल थाना इलाके की कादर नगर निवासी रवीना सेन के साथ हुई थी। गुरुवार को दोपहर में ही रवीना के पिता उसे ससुराल छोड़कर वापस बकानी गए थे। उसके बाद देर रात को दोनों पति-पत्नी के बीच बंद कमरे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर गुस्साई पत्नी रवीना ने अपने दांतों से पति कन्हैयालाल की जीभ काट दी। कन्हैयालाल की जीभ का टुकड़ा अलग होकर गिर गया। इससे वह लहूलुहान हो गया। घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन आनन-फानन में घायल कन्हैयालाल को बकानी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। वहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। बाद में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे झालावाड़ के लिए रैफर कर दिया गया। वहीं घटना के बाद रवीना ने कमरे के अंदर की कुंदीr लगाकर दंराती से आत्महत्या करने की भी कोशिश की, लेकिन परिजनों ने उसे समझा-बुझाकर कमरे का दरवाजा खुलवाया।