मुख्यपृष्ठनए समाचार‘देश में लोकतंत्र की नींव अब भी मजबूत है’-शरद पवार

‘देश में लोकतंत्र की नींव अब भी मजबूत है’-शरद पवार

सामना संवाददाता / मुंबई
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरदचंद्र पवार) पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने से एक बात साफ हो गई कि देश में लोकतंत्र की नींव अभी भी मजबूत है। सत्य की राह पर इतने दिनों की लड़ाई के बाद आज सच्चाई की जीत हुई। शरद पवार ने एक्स पर ट्वीट किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत से एक बात साफ है कि देश में लोकतंत्र की नींव अभी भी मजबूत है। सत्य की राह पर इतने दिनों की लड़ाई के बाद आज सच्चाई की जीत हुई। केजरीवाल की जमानत ने इस भावना को पुष्ट कर दिया कि लोकतांत्रिक देश में किसी को गलत तरीके से अपदस्थ करने की साजिश कभी सफल नहीं होगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति घोटाला मामले में ईडी ने २१ मार्च को गिरफ्तार किया था। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को शराब नीति मामले में सीबीआई के केस में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने शराब नीति को लेकर ईडी के केस में न्यायिक हिरासत में चल रहे मुख्यमंत्री केजरीवाल को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार करने को लेकर सीबीआई को फटकार लगाई थी।

अन्य समाचार