सामना संवाददाता / झुंझुनू
शादी के कार्यक्रम में सिर पर मटकी रखकर नाच रहे दूल्हे के मामा को अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े। उन्हें फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पलभर में खुशियां मातम में बदल गईं। मामला राजस्थान में झुंझुनू जिले के नवलगढ़ का है।
नवलगढ़ में ढाका की ढाणी के रहने वाले कमलेश ढाका (53) सपरिवार अपने भांजा-भांजी की शादी में लोछवा की ढाणी में गए थे। कमलेश के छोटे भाई इंद्राज ढाका ने बताया कि भांजी दीपिका की शादी 19 अप्रैल को हो गई थी। इस दौरान भात भर दिया था। 21 अप्रैल को भांजे पंकज की शादी थी। इसके लिए हम लोग परिवार सहित 20 अप्रैल को छोटा भात भरने के लिए शाम 4 बजे लोछवा की ढाणी पहुंचे। शाम करीब 6 बजे तक छोटा भात भर दिया था। इसके 5 मिनट बाद ही चाक-पूजन के दौरान डीजे की धुन पर कमलेश सिर पर मटका रखकर डांस कर रहे थे। हर तरफ खुशी का माहौल था। अचानक वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गए। इतने में वहां अफरा-तफरी मच गई। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लेकर गए, फिर भी उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
मामा कमलेश की मौत के बाद शादी के घर में मातम छा गया। 21 अप्रैल को कमलेश का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसके बाद भांजे की शादी की रस्म अदायगी भर हुई। भाई इंद्राज ढाका ने बताया कि कमलेश नवलगढ़ की चैखानी गैस एजेंसी पर काम करते थे। परिजनों ने बताया कि कमलेश के तीन बच्चे हैं। इसमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है। बेटा पढ़ाई कर रहा है। कमलेश की तीन बहनें हैं। इसमें सबसे छोटी बहन संतरा देवी के बेटे की शादी थी। कमलेश के तीन और छोटे भाई हरिराम, इंद्राज और सहीराम हैं।