मुख्यपृष्ठनए समाचाररसगुल्ला नहीं मिलने पर दूल्हे के चाचा ने दी गाली!

रसगुल्ला नहीं मिलने पर दूल्हे के चाचा ने दी गाली!

शादियों अक्सर लेन-देन के चक्कर में लफड़े हो जाते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के रायबरेली में गजब का मामला सामने आया है। यहां शादी के दौरान दूल्हे के चाचा ने रसगुल्ला नहीं मिलने पर गाली दे दी, फिर बवाल मच गया। गालियां देने के बाद मारपीट हो गई। मारपीट में छह लोग घायल हो गए। पुलिस की मौजूदगी में दुल्हन की विदाई कराई गई। गढिया रंगीन थाना क्षेत्र के रंपुरा गांव के ईश्वर दयाल कश्यप ने बताया कि वो अपने बेटे बिजनेस कुमार की बारात लेकर भमोरा के नन्हे लाल कश्यप के घर आए थे। बैंडबाजे के साथ बारात दुल्हन के घर पहुंची। द्वारपूजा के बाद दुल्हन के पिता ने बारातियों की अच्छी खातिरदारी का बंदोबस्त किया था। बारात को खाना खिलाया जा रहा था, लेकिन गलती से दूल्हे के चाचा रामसेवक को रसगुल्ला नहीं परोसा गया। खाना खाने के बाद रामसेवक ने भोजन परोस रहे दुल्हन पक्ष के लोगों को गालियां दीं। इस पर उस समय तो किसी ने कुछ नहीं कहा। पूरी बारात के खाना खाने के बाद दुल्हन पक्ष के कुछ लोग शराब के नशे में डंडे लेकर बारातघर पहुंच गए और दुल्हे के चाचा को तलाशते हुए गालियां देने लगे। कुछ बारातियों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने नशे में मारपीट करने लगे।

अन्य समाचार

शिकवे

चोरी

हे री सखी

एहसास