मुख्यपृष्ठअपराधहेडमास्टर ने कबाड़ी को बेच दी बच्चों की पाठ्य पुस्तकें!

हेडमास्टर ने कबाड़ी को बेच दी बच्चों की पाठ्य पुस्तकें!

-बेसिक स्कूल में निःशुल्क वितरण के लिए भेजी गई थीं विभिन्न कक्षाओं की पाठ्य पुस्तकें

-कबाड़ी की दुकान से ११ बोरे में हजारों किताबें बरामद

-हेडमास्टर सस्पेंड, जांच कमेटी गठित

विक्रम सिंह / सुलतानपुर

यूपी में सरकारी स्कूलों का क्रेज बढ़ाने के लिए सरकार न जाने कौन कौन से उपक्रम कर रही है! वहीं सुलतानपुर जिले के एक बेसिक स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने अजीब शर्मनाक कारनामा कर डाला। उन्होंने बच्चों को बच्चों को वितरित करने के लिए शासन से भेजी गईं हजारों किताबें कबाड़ी को बेच डाली। फिलहाल, ११ बोरा समेत हजारों किताबें बरामद करने के बाद आरोपी हेडमास्टर को निलंबित कर दिया गया है।
वाकया लंभुआ ब्लॉक केरौना प्राथमिक विद्यालय से संबंधित है। गत रविवार को यूं तो स्कूलों में छुट्टी थी, लेकिन इसके बावजूद ११ बोरों में हजारों सरकारी पाठ्यपुस्तकें लंभुआ कस्बे में कबाड़ की दुकान पर बिकने के लिए पहुंच गई। भनक लगी तो खंड शिक्षाधिकारी ने मामले की जानकारी लेने के लिए कस्बे में निवास कर रहे एक अध्यापक को मौके भेजा। उसने कबाड़ी की दुकान से हजारों की संख्या में प्राथमिक विद्यालय की ११ बोरी किताबें पकड़ी। खंड शिक्षाधिकारी अजय सिंह ने बताया कि किताबों को कबाड़ में बेच रहे युवक को ई-रिक्शा समेत स्थानीय खंड शिक्षा कार्यालय लाया गया।
जहां पर किताबों को रखवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि गाड़ी वाले ने बताया कि बूधापुर निवासी कृष्ण कुमार अग्रहरि ने मुझे यह किताब ढोने को दिए है। कृष्ण कुमार अग्रहरि ने जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि अध्यापक अजय भास्कर ने उन्हें किताबें बेची है, जो उनके बगल ही रहते हैं। बीईओ ने बताया कि अजय भास्कर घर पर नहीं मिले। बताया गया है कि वे भदैंया विकास खंड में कहीं अध्यापक है। हालांकि, मामले की जांच की जा रही है।
विकास खंड भदैंया के उच्च प्राथमिक विद्यालय केनौरा में इंचार्ज हेडमास्टर अजय भास्कर पुस्तक बेचने के आरोपी हैं। बीएसए उपेंद्र गुप्त ने बताया कि आरोपित शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। जांच बीईओ करौंदीकला कृष्ण कुमार मिश्र को सौंपी गई हैं। वहीं पूरे प्रकरण की जांच खंड शिक्षाधिकारी जयसिंहपुर शिव शंकर मिश्र और समग्र शिक्षा बेसिक के एएओ नरेंद्र पाल सिंह को सौंपी गई हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद अब आगे कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार