टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी तो आप सभी ने देखी होगी, उनके डांस से भी आप बखूबी वाकिफ होंगे, लेकिन क्या कभी आपने उनकी मस्ती मूड को देखा है। नहीं ना..! लेकिन स्वदेश लौटते समय रोहित का बचपना देखने को मिला। दरअसल, बीसीसीआई ने एक स्पेशल वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें सभी स्पेशल फ्लाइट के अंदर काफी ट्रॉफी के साथ मस्ती करते हुए दिख रहे हैं, जिसमें सबसे आगे कप्तान रोहित शर्मा ही हैं। फ्लाइट के अंदर कप्तान रोहित शर्मा का मस्ती भरा अंदाज इस वीडियो के दौरान देखने को मिला, जिसमें उन्होंने अपनी खुशी को भी जाहिर किया। वैसे रोहित का यह बच्चे वाला अंदाज सभी को बड़ा पसंद आया। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने अपने बेटे अंगद के साथ ट्रॉफी को हाथ में उठाते हुए इस वीडियो में दिखाई दिए तो वहीं अर्शदीप सिंह अपने परिवार के साथ फ्लाइट में थे। बता दें कि टीम इंडिया ने २९ जून को बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल मैदान पर खेले गए टी-२० वर्ल्डकप २०२४ के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम को ७ रन से मात दी थी। इसके बाद वहां पर चक्रवाती तूफान आने की वजह से टीम इंडिया तय कार्यक्रम के अनुसार देश रवाना नहीं हो सकी थी। भारतीय टीम वहां से एयर इंडिया के स्पेशल प्लेन से ३ जुलाई को सीधे दिल्ली के लिए चली थी।