मुख्यपृष्ठनए समाचारशिवसेना में इनकमिंग ने पकड़ा जोर! ...तेली, बनकर, सालुंके और भोंडवे ने...

शिवसेना में इनकमिंग ने पकड़ा जोर! …तेली, बनकर, सालुंके और भोंडवे ने समर्थकों समेत बांधा शिवबंधन

सामना संवाददाता / मुंबई
विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर महायुति को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं। इसी के साथ ही शिवसेना में इनकमिंग जोरों से शुरू हो गई है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में ‘मातोश्री’ निवास स्थान पर कल महत्वपूर्ण पक्षप्रवेश हुआ। भारतीय जनता पार्टी के सावंतवाड़ी विधानसभा प्रमुख व पूर्व विधायक राजन तेली, भाजपा के प्रदेश सचिव सुरेश बनकर, अजीत पवार गुट के जिलाध्यक्ष व सांगोला निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक दीपक सालुंके, पूर्व नगरसेवक मोरेश्वर भोंडवे ने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ शिवसेना में प्रवेश किया। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने हाथ में शिवबंधन बांधते हुए इन सभी का शिवसेना में स्वागत किया। उद्धव ठाकरे ने इस दौरान सभी का मार्गदर्शन भी किया। शिवसेना की मशाल अभी से घर-घर पहुंचाने का आह्वान भी इस दौरान उद्धव ठाकरे ने किया।

नितेश राणे से हो चुका था परेशान – राजन तेली
राजन तेली ने कहा कि पिछले १५ सालों में दीपक केसरकर ने सावंतवाड़ी निर्वाचन क्षेत्र में कुछ नहीं किया। स्वास्थ्य, नौकरी, काजू को गारंटी मूल्य दिलाने के लिए केसरकर ने कुछ भी नहीं किया। उन्होंने महज आश्वासन दिया, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि वर्ष २००५ में जो मैंने गलती की थी, उसे सुधारने का मौका आज उद्धव ठाकरे ने दिया है। इस तरह की भावना भी उन्होंने व्यक्त की। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा से हमारी कोई आपत्ति नहीं थी, केवल नितेश राणे से परेशान होकर मैं भाजपा से बाहर हुआ हूं।
भाजपा के पूर्व जिला परिषद सदस्य साहेबराव धणगे, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पूर्व जिला प्रमुख गणेशराव कदम, आदि ने भी कल शिवसेना में प्रवेश किया।

अन्य समाचार