मुख्यपृष्ठनए समाचारनवाब मलिक के खिलाफ सीबीआई को सौंपी जाए जांच ...समीर वानखेड़े ने...

नवाब मलिक के खिलाफ सीबीआई को सौंपी जाए जांच …समीर वानखेड़े ने हाई कोर्ट में दायर की याचिका

सामना संवाददाता / मुंबई
एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक और वर्तमान में करदाता सेवा महानिदेशालय के अतिरिक्त आयुक्त समीर वानखेड़े ने मुंबई हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने एनसीपी नेता नवाब मलिक के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत दायर मामले को सीबीआई जांच के लिए स्थानांतरित करने की मांग की है। बता दें कि अगस्त २०२२ में समीर वानखेड़े ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में नवाब मलिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि मलिक ने उनकी जाति को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां कीं और सोशल मीडिया पर उनकी छवि खराब की। वानखेड़े ने कहा कि पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बावजूद मलिक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप लगाया गया है कि मलिक को आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया और न ही कोई आरोपपत्र दाखिल हुआ। वानखेड़े ने अदालत से मांग की कि जांच सीबीआई जैसी स्वतंत्र एजेंसी को सौंपी जाए। उन्होंने कहा कि मलिक ने अपने राजनीतिक प्रभाव का उपयोग कर पुलिस जांच को बाधित किया है। याचिका में कहा गया कि मलिक ने वानखेड़े की उनकी छवि खराब की है।

अन्य समाचार