ओ तेरी… कल अमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने तो मानो गर्दा ही उड़ा दिया। `गुजरात’ ने अपने नाम धमाकेदार जीत हासिल करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को ७ विकेट से हरा दिया है। अमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए २०३ रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात ने २०वें ओवर में ७ विकेट शेष रहते इस मैच को जीत लिया है। यह पहली बार है जब दिल्ली आईपीएल के किसी मैच में २०० से ज्यादा रन बनाने के बाद टारगेट को डिफेंड नहीं कर पाई है। इस मुकाबले में `गुजरात’ के जोस बटलर तो पूरी तरह से छा गए। जोस बटलर जैसे ही मैदान में आते ही तूफान मचा दिया। जोस बटलर ९७ रन बनाकर नाबाद लौटे। हालांकि, वे इस सीजन में अपना पहला शतक बनाने से चूक गए। उन्होंने ५४ गेंदों में ४ छक्के और ११ चौके की मदद से नाबाद ९७ रन बनाए। दिल्ली वैâपिटल्स के खिलाफ वह शतक बना सकते थे, लेकिन आखिरी ओवर में उनके हाथ से यह मौका निकल गया और इसकी वजह बने उनके ही टीममेट राहुल तेवतिया, जिन्होंने दो बॉल पर १० रन बटोरकर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।