मुख्यपृष्ठनए समाचारव्यापारियों का सफर होगा सुहाना ... मीरा-भायंदर में मेट्रो का जाल

व्यापारियों का सफर होगा सुहाना … मीरा-भायंदर में मेट्रो का जाल

– कैंसर हॉस्पिटल की मिली मंजूरी
-गीता जैन ने दी जानकारी

सामना संवाददाता / भायंदर 
मीरा-भायंदर में करीब छह से आठ महीने बाद मेट्रो की शुरुआत हो जाएगी, साथ ही मेट्रो को भायंदर-वेस्ट में उत्तन तक बढ़ाने की मंजूरी मिल चुकी है। मेट्रो चालू हो जाने से करीब-करीब पूरे मीरा-भायंदर में मेट्रो का जाल बिछ जाएगा। यह बात मीरा-भायंदर की विधायक गीता जैन ने भारत मर्चंट्स चेंबर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि मीरा-भायंदर में १३६ करोड़ की लागत वाले एक वैंâसर हॉस्पिटल की मंजूरी मिल चुकी है। अभी तक महाराष्ट्र में टाटा हॉस्पिटल के बाद ये दूसरा सरकारी हॉस्पिटल होगा तथा दहिसर-मीरा रोड लिंक रोड का काम भी प्रारंभ हो चुका है। जिससे न केवल लोगों का समय बचेगा, बल्कि टोल नाके से भी मुक्ति मिलेगी।
मीरा-भायंदर तक कोस्टल रोड परियोजना 
गीता जैन ने आगे कहा कि मीरा-भायंदर में रहनेवाले बड़ी संख्या में लोग व्यापार के लिए कालबादेवी जाते हैं। उन्होंने व्यापारियों को बताया कि कोस्टल रोड को मीरा-भायंदर तक लाने की मंजूरी मिल चुकी है, जिससे दक्षिण मुंबई तक का सफर आरामदायक हो जाएगा। स्थानीय निवासियों के लिए क्लस्टर डेवलपमेंट की मीरा-भायंदर नगरपालिका व सरकार की अनुमति मिल चुकी है।

बढ़ाई जाए लोकल ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी 
इससे पहले चेंबर अध्यक्ष नरेंद्र पोद्दार ने गीता जैन का स्वागत करते हुए कहा कि मीरा-भायंदर से कपड़ा व्यापारी बड़ी संख्या में कालबादेवी व भिवंडी आते-जाते हैं, इसलिए सामान्य लोकल ट्रेनों के अलावा एसी लोकल ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने के लिए विधायक गीता जैन से अपील की है, इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि वे यह मुद्दा रेल मंत्री के समक्ष उठाएंगी। उन्होंने आगे कहा कि उनकी जिंदगी का एक मात्र लक्ष्य मीरा-भायंदर को मुंबई का बेहतरीन उपनगर बनाना है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मनोज जालान, मानद सचिव अजय सिंघानिया, कोषाध्यक्ष विष्णु केडिया, ट्रस्टी राजीव सिंगल, विजय लोहिया, योगेंद्र राजपुरिया, श्रीप्रकाश केडिया, दीपक बुबना सहित बड़ी संख्या में कपड़ा व्यापारियों ने अपने-अपने सुझाव रखे।

अन्य समाचार