अभी तो अक्टूबर का महीना शुरू ही हुआ है। नवंबर का महीना अभी बाकी है और टीम इंडिया को एक बड़ा झटका मिला है। दरअसल, टीम इंडिया को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। जहां उम्मीद की जा रही थी कि इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की तूफानी पारी देखने को मिलेगी लेकिन उनकी हेल्थ को लेकर एक बड़ी अपडेट ने क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। रिपार्ट्स की मानें तो शमी पूरी तरह फिट नहीं हैं। उनके घुटने में सूजन आ गई है। बीसीसीआई सूत्र के हवाले से उन्होंने लिखा, ‘शमी ने गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी थी। वह वापसी के लिए तैयार दिख रहे थे लेकिन हाल ही में उनके घुटने की चोट उभर आई। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी इंजरी पर नजर रख रही है। इसमें कुछ समय लग सकता है।’ इसे टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। बता दें कि शमी बीते एक साल से क्रिकेट मैदान से दूर हैं। उन्होंने पिछला मैच २०२३ वनडे वर्ल्डकप में खेला था। वनडे वर्ल्ड कप के बाद शमी ने एड़ी की सर्जरी करवाई थी। इसके बाद रिहैब में थे और फिटनेस पर काम कर रहे थे। अब वापसी से पहले ही वह फिर से चोटिल हो गए।