मुख्यपृष्ठनए समाचारमां की दहाड़ से दुम दबाकर भागा तेंदुआ!... अपने बेटे को बचाने...

मां की दहाड़ से दुम दबाकर भागा तेंदुआ!… अपने बेटे को बचाने `खूंखार’ से भिड़ गई

लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ क्षेत्र में मां के साथ पशुओं के लिए चारा लेकर घर वापस लौट रहे आठ साल के बच्चे पर तेंदुए ने हमला कर दिया। यह देख मां ने हिम्मत जुटाई और वह तेंदुए से भिड़ गई। आखिर तेंदुआ बच्चे को ले जाने में सफल नहीं हुआ और उसे छोड़कर भाग निकला। हमले में घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। ग्राम पंचायत गूम के मजरा चिखुरीपुरवा निवासी यशोदा देवी मंगलवार को अपने आठ साल के पुत्र अमन को साथ लेकर मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल नंबर ११ स्थित गांव के खेतों में गई थी। वह शाम को पशुओं के लिए चारा लेकर बेटे के साथ वापस घर आ रही थी। गांव से कुछ दूर पहले गन्ने के खेत में छिपे बैठे तेंदुए ने अचानक बच्चे अमन पर हमला कर दिया। यह देख मां यशोदा के होश उड़ गए। वह शोर-शराबा करते हुए तेंदुए से भिड़ गई। चीख-पुकार सुनकर तमाम लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद तेंदुआ बच्चे अमन को छोड़कर गन्ने के खेत में भाग गया। घायल अमन को आनन-फानन में सीएचसी ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई है। लोग खेतों की तरफ जाने से कतरा रहे हैं।

अन्य समाचार