हिंदी फिल्मों में रोमांस का एक लंबा-चौड़ा इतिहास रहा है। पुराने जमाने में नायक-नायिका एक-दूसरे को खत लिखा करते थे, आज के जमाने में वीडियो कॉल करते हैं। अब रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा कोई ब्लैक एंड व्हाइट जमाने के तो हैं नहीं, ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि लव डेज में दोनों के बीच फोन पर ही गुफ्तगू होती होगी। मगर हाल ही में इस जोड़ी ने खुलासा किया कि दोनों ने एक महीने तक एक-दूसरे को लव लेटर लिखे थे। असल में यह वाक्या तब का है, जब जेनेलिया साउथ में काम कर रही थी और रितेश अमेरिका में थे। तब फोन पर बात करना काफी महंगा था तो दोनों ने प्रेम-पत्र लिखना शुरू कर दिया। मजे की बात है कि ये पत्र उन्होंने पोस्ट नहीं किए बल्कि एक महीने बाद जब दोनों मिले तो दोनों ने एक-दूसरे को हैंडओवर किया। आज भी दोनों ने उन खतों को संभाल के रखा है। वाकई प्रेम कहानी हो तो ऐसी।