सामना संवाददाता / मुंब्रा
मुंब्रा के रशीद कंपाउंड कौसा स्थित जिकरा महल बिल्डिंग (ग्राउंड+7 फ्लोर) में लिफ्ट का रोपवे टूटने से लिफ्ट सातवीं मंजिल से सीधे नीचे जा गिरी।
उक्त लिफ्ट में छह व्यक्ति थे, जिनमें से तीन व्यक्तियों को मामूली चोटें आईं और तीन व्यक्ति अज्ञात थे और उन्हें कोई चोट नहीं आई। जख्मियों में इमरान शेख (30) पीठ में चोट लगी, आयशा शेख (9) अचंभित हुईं, इकरा शेख (5) मामूली चोटें आईं। इन सब का इलाज छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल कलवा में कराने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।