मुख्यपृष्ठनए समाचारनीतीश कुमार ने जिस मैदान का किया उद्घाटन ...उसी की हुई बत्ती...

नीतीश कुमार ने जिस मैदान का किया उद्घाटन …उसी की हुई बत्ती `गुल’! …५ दिन के अंदर रु.३ लाख की लाइट्स चुरा ले गए चोर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुंगेर जिले में उद्घाटन किए गए मैदान में चोरी का मामला सामने आया है। कुछ दिन पहले यानी ५ फरवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मैदान का उद्घाटन किया था और सिर्फ पांच दिनों में ही इस मैदान में लगी सौर लाइटें चोरी हो गर्इं। इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना मुंगेर जिले के नौवागढ़ी मैदान में घटी। यह मैदान मनरेगा योजना के तहत ४४ लाख रुपए की लागत से बनाया गया है। इसके साथ ही इस मैदान में ३ लाख रुपए की लागत की ८ सोलर लाइटें भी लगाई गर्इं लेकिन अब मैदान पर केवल चार लाइटें ही बची हैं और बाकी चार लाइटें चोरी हो गई हैं।
बता दें कि कुछ बच्चे इस मैदान में खेलने आए थे और कुछ दौड़ने आए थे। इस बार उन्होंने खेत में अंधेरा देखा। जब उन्होंने लाइटों की जांच की तो चार खंभों से सौर लाइटें गायब थीं। उस समय, बच्चों ने आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया, लेकिन उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिलाी, इसलिए बच्चों ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी।

अन्य समाचार