मुख्यपृष्ठग्लैमरशेर ने जगाया

शेर ने जगाया

फिल्म ‘बॉबी’ में लता मंगेशकर और शैलेंद्र सिंह की आवाज में सजे गीत ‘हम तुम एक कमरे में बंद हो’ गीत तो आप सभी ने सुना ही होगा। गीत में आगे की पंक्तियां हैं ‘हम तुम एक जंगल से गुजरे और शेर आ जाए।’ सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, उनके सामने भी शेर आ गया। विदेश में वेकेशन एन्जॉय कर रहे सोनाक्षी और जहीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके कमरे के बाहर शेर खड़ा होकर दहाड़ रहा है और सोनाक्षी उस मोमेंट को मोबाइल में वैâप्चर करती हुई दिखाई दे रही हैं। सोनाक्षी और जहीर एक ग्लास हाउस में ठहरे हैं। वो अपने बेड पर लेटे हुए हैं और शेर की दहाड़ से उनकी नींद खुल जाती है। कमरे के बाहर खड़ा शेर दहाड़ते हुए उनकी ओर देख रहा है। अपने फोन में इस मोमेंट को वैâप्चर करनेवाली सोनाक्षी ने वीडियो शेयर करते हुए वैâप्शन में लिखा, ‘आज की अलार्म घड़ी!!’

अन्य समाचार