– बेस्ट ने मांगे और २,८१२ करोड़
सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई की दूसरी लाइफलाइन कही जाने वाले ‘बेस्ट’ उपक्रम को पिछले पांच वर्षों में पालिका की ओर से ८,५९४ करोड़ रुपए की सहायता दी गई है, इसके बावजूद बेस्ट ने इस वर्ष २,८१२ करोड़ रुपए की अतिरिक्त मांग मनपा से की है। बेस्ट के अनुसार, इस धनराशि का प्रयोग नई बसों को खरीदने और प्रशासनिक खर्चों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। बेस्ट ने परिवहन उपक्रम में २,१३२.५२ करोड़ रुपए घाटे का बजट पालिका आयुक्त एवं प्रशासक भूषण गगरानी को प्रस्तुत किया है। बेस्ट की इस स्थिति से यह स्पष्ट है कि इसकी वित्तीय स्थिति अभी भी डगमगाई हुई है। बेस्ट ने पालिका प्रशासक को जो बजट पेश किया है, उसके अनुसार वित्तीय वर्ष २०२५-२६ में बिजली आपूर्ति विभाग की शेष राशि ४६.१८ करोड़ रुपए प्रस्तावित है, जिसे बिजली विभाग के पूंजीगत खर्च के लिए इस्तेमाल करने की योजना है। साथ ही परिवहन विभाग का अनुमानित राजस्व घाटा २,१३२.२६ करोड़ रुपए है, जिसे पालिका से अनुदान के रूप में मिलने पर ही संतुलित बजट प्रस्तुत किया गया है। इस वर्ष के बजट में मनपा ने बेस्ट को ८०० करोड़ रुपए का अनुदान देने का निर्णय लिया है, जिसमें से ६०० करोड़ पहले ही दिए जा चुके हैं।