मुख्यपृष्ठअपराधअनुराग शर्मा हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से...

अनुराग शर्मा हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर

सामना संवाददाता / जौनपुर

अनुराग शर्मा हत्याकांड के 6 दिन बाद भी पुलिस मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। बीती रात पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अनुराग शर्मा की हत्या करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। परंतु हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। बताया जाता है कि अनुराग शर्मा की हत्या को अंजाम देने वाले जिन दो मुख्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है, उनमें भाजपा के सेक्टर संयोजक पंकज सिंह और उनके भतीजे विनीत सिंह का समावेश है। ऐसे में पुलिस पर राजनीतिक प्रेशर से इनकार नहीं किया जा सकता। मृतक अनुराग शर्मा भी भारतीय जनता पार्टी से जुड़े थे। उनके बड़े भाई अनुपम शर्मा काशी क्षेत्र के प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के मंत्री हैं।
सवाल इसलिए भी खड़ा होता है, क्योंकि पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में मुख्य आरोपियों का नाम नहीं दर्शाया गया है। पत्रकारों द्वारा पुलिस अधीक्षक से इस मामले को लेकर की गई वार्ता के बाद शाहगंज क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान द्वारा 3 मिनट का एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें घटना का संक्षिप्त विवरण देते हुए अंत में अपनी बात पूरी करने से पहले ही वीडियो को समाप्त कर मीडिया के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया। पुलिस और प्रशासन की भूमिका को लेकर क्षेत्र के सभी संभ्रांत और उपाध्यायपुर गांव के आस-पास रहने वाले लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष साधू तिवारी ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए बताया है कि अनुराग की तेरहवीं से पहले सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं किए गए तो विश्व हिंदू परिषद आंदोलित होने के लिए बाध्य होग, जिसके जिम्मेदार पुलिस अधिकारी होंगे।

अन्य समाचार