२५ हजार एकड़ क्षेत्र शोलों में तब्दील
१,००० घर जलकर हुए भस्म
आग बुझाने के सारे प्रयास विफल
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
अमेरिका में आग का जबरदस्त अटैक हुआ है। कैलिफोर्निया के जंगलों में भयानक दावानल फैल चुका है, जिसने अब रिहायशी इलाकों को भी अपनी चपेट में लिया है। आग से अब तक ५ लोगों की मौत हो चुकी है और १,००० से ज्यादा घर भस्म हो चुके हैं। खबर के अनुसार आग में २५ हजार एकड़ से भी ज्यादा क्षेत्र को अपनी चपेट में ले चुकी है।
दमकलकर्मी पहले से ही शहर के इतिहास की सबसे भीषण आग से जूझ रहे थे। इस दौरान १ लाख से अधिक लोगों को अपना घर छोड़ने का आदेश दिया गया है। अधिकारियों ने मुलहोलैंड ड्राइव और हॉलीवुड बुलेवार्ड से घिरे क्षेत्र से लोगों को बाहर चले जाने को कह दिया है। इसके अलावा, पश्चिम में सनसेट बुलेवार्ड की ओर वेस्ट हॉलीवुड और बेवर्ली हिल्स तक के इलाके में भी लोगों को बाहर चले जाने की चेतावनी जारी कर दी गई है।
पैसिफिक पैलिसेड्स से हुई शुरू
सबसे पहले आग पैसिफिक पैलिसेड्स के जंगल में लगी, जिसने बढ़ते-बढ़ते ईटन और हर्स्ट के जंगलों को भी अपनी जद में ले लिया। इसके बाद यह आसपास के जंगलों जैसे लीडिया, वुडली और सनसेट तक पैâल गई है, जिसने रिहायशी इलाकों को अपनी जद में ले लिया है। अब आग हॉलीवुड के सितारों को डरा रही है।
चपेट में हॉलीवुड
इस आग ने अब हॉलीवुड हिल्स को भी अपनी चपेट में ले लिया है। वहां दुनिया की कई बड़े प्रोडक्शन हाउस के स्टूडियोज मौजूद हैं। वॉर्नर ब्रदर्स, यूनिवर्सल पिक्चर्स, पैरामाउंट पिक्चर्स, वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स की कई फिल्मों की यहां शूटिंग्स चलती रहती हैं। साथ ही यहां हॉलीवुड के कई सितारों का आशियाना भी है।
तेज हवाओं ने बिगाड़ा खेल
करीब ९० किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं ने आग को भयावह कर दिया है। जंगलों से लेकर ऊंची-ऊंची इमारतें और आलीशान मकान सब इसकी चपेट में आ गए हैं। क्या आम और क्या खास सभी जान बचाकर भाग रहे हैं। हॉलीवुड हिल्स भी त्राहिमाम कर रहा है।