मुख्यपृष्ठनए समाचारडिप्टी सीएम के काफिले के साथ घूम रहा था हत्यारोपी! ...अजीत पवार...

डिप्टी सीएम के काफिले के साथ घूम रहा था हत्यारोपी! …अजीत पवार पर लगे गंभीर आरोप

सामना संवाददाता / मुंबई
सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इसी क्रम में बीड के सांसद बजरंग सोनावणे ने एक बड़ा सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने कहा है कि संतोष देशमुख हत्या मामले का एक आरोपी, डिप्टी सीएम अजीत पवार के मस्साजोग दौरे के दौरान उनके काफिले की एक गाड़ी में मौजूद था। बजरंग सोनावणे के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। उनका इशारा वाल्मिक कराड की ओर होने की चर्चा है। इस दावे से हत्या मामले की कड़ियां धनंजय मुंडे के बाद अब अजीत पवार तक पहुंचने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
हत्या के बाद नेता के फार्म हाउस पर था आरोपी!
सरपंच हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा

जिस दिन सरपंच संतोष देशमुख की हत्या हुई, आरोपी परली में था। हत्या के बाद आरोपी ने पुलिस से मुलाकात की और फिर वह एक नेता के फार्म हाउस पर गया। इसके बाद आरोपी नागपुर में महायुति सरकार के वैâबिनेट विस्तार समारोह में भी उपस्थित था। उस समय उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? इस तरह का सवाल बीड के सांसद बजरंग सोनावणे ने पूछा है।
अजीत पवार ने दी शह
सोनावणे ने दावा किया कि जब अजीत पवार मस्साजोग आए थे, तो उनके काफिले में मौजूद एक गाड़ी से ही आरोपी पुलिस स्टेशन पहुंचा था। उन्होंने यह भी कहा कि पुणे में आरोपी जिस घर में ठहरा था, उसकी जांच होनी चाहिए।

सीआईडी जांच की मांग
बजरंग सोनावणे ने सीआईडी जांच की मांग करते हुए कहा कि तीन मामलों की जांच को जोड़ने से निश्चित रूप से कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है। उन्होंने कहा कि संतोष देशमुख और उनके परिवार को न्याय दिलाना हमारी जिम्मेदारी है। इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ताकि सच सामने आए। इस बयान के बाद राज्य की राजनीति में हलचल और तेज हो गई है और अब सबकी निगाहें इस मामले की जांच पर हैं।
काम में बाधा डालेंगे, उनका यही अंजाम होगा
गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए सोनावणे ने कहा कि २८ मई को जब मामला दर्ज किया गया था, तभी यदि पुलिस ने कार्रवाई की होती तो यह सब नहीं होता। संतोष देशमुख को इस तरह मारकर यह दिखाने की कोशिश की गई कि जो लोग उनके ‘फंड इकट्ठा करने’ के काम में बाधा डालेंगे, उनका यही अंजाम होगा।

अन्य समाचार