स्टार किड्स को लेकर जब तब लोगों के बीच चर्चा होती है कि उन्हें इंडस्ट्री में बड़ी आसानी से काम मिल जाता है, जबकि आउटसाइडर्स को काम पाने के लिए निर्माता-निर्देशकों के ऑफिसों के चक्कर लगाते हुए दर-दर भटकना पड़ता है। फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाली भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दासानी ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि स्टार किड होने के बावजूद उनके लिए इंडस्ट्री की राह आसान नहीं थी। अपने भाई अभिमन्यु दासानी और मां भाग्यश्री के पदचिह्नों पर चलते हुए इंडस्ट्री में वेब सीरीज ‘मिथ्या’ से अपनी शुरुआत और फिल्म ‘इन गलियों में’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू करनेवाली अवंतिका ने इंटरव्यू में बताया कि फिल्में उन्हें प्लेट में सजाकर नहीं मिलीं, बल्कि इसके लिए उन्हें कड़ा संघर्ष करना पड़ा। अवंतिका ने कहा कि लोगों को लगता होगा कि हमारे पैरेंट्स इंडस्ट्री से हैं तो हमें बड़ी आसानी से काम मिल जाता है, जबकि ऐसा नहीं है। अनगिनत ऑडिशन देने के साथ ही मैंने इतना रिजेक्शन झेला है कि मुझे उसकी गिनती तक याद नहीं।