उमेश गुप्ता / वाराणसी
अयोध्या में नवनिर्मित श्रीरामलला मंदिर के इंग्लिश तिथि के अनुसार प्रथम वर्षगांठ पर काशी में विविध धार्मिक अनुष्ठान व जगह-जगह शोभायात्रा निकाली गई। अपने संपूर्ण जीवन को मर्यादा के रूप में जीने वाले भगवान राम की अयोध्या के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूरे होने पर बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी भी इससे अछूती नहीं रही, यहां के श्रद्धालुओं ने अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति में स्थापित भगवान राम की मूर्ति की आरती उतार कर और सनातन प्रेमियों के लिए भव्य भंडारे का आयोजन कर भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति के भाव को दर्शाया। वाराणसी के पत्रकार पुरम में मीडिया रिसर्च एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अरविंद सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान राम का दर्शन कर और भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य का लाभ कमाया।
अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के इंग्लिश कैलेंडर अनुसार एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू महासंघ ने भव्य श्रीराम भव्य शोभा यात्रा निकाली जो मलदहिया चौराहे से प्रारम्भ हो कर लहुराबीर, चेतगंज,बेनिया, नई सड़क, गिरजाघर, होते हुए राजेन्द्र प्रसाद घाट पर संपन्न हुई।
काशी संभाग प्रभारी और कार्यक्रम के संयोजक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले वर्ष निकली भव्य श्रीराम शोभा यात्रा भारत की पहली भव्य और ऐतिहासिक यात्रा थी जो मोदी जी के संसदीय क्षेत्र से , अयोध्या में श्रीराम लला के राम मंदिर में विराजमान होने के उपलक्ष्य में निकली थी जिसमें तीन हजार से ज्यादा सनातनी हिंदुओं ने बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की थी और श्रीराम मंदिर के बनने के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष भी भव्य श्रीराम शोभा यात्रा निकली जिसकी अगुआई में दो विजयी श्वेत अश्व चल रहे थे। जिनके पीछे रथ पर भगवान श्रीराम जी प्रतिमा और कई मंदिरों के महंत विराजमान थे, साथ में ही 21 डमरू दल , 21बटुक दल, गोरक्षपीठाधीश्वर आदित्यनाथ योगी जी महाराज , ब्रह्मलीन संत अवैद्यनाथ जी महाराज , श्रीराम लला के कट आउट चल रहे थे और नगाड़ा, शहनाई, ढोल इत्यादि के आवाज ने भक्तिमय समा ही बांध दिया, मानो सामने ही प्रभु श्रीराम हम सब के खड़े है और सभी भक्तजन उनके महिमा का गुड़गान कर रहे है। दूसरी तरफ डीजे पर पुरुष वर्ग के साथ साथ मातृ शक्ति वर्ग ने भी प्रभु श्रीराम के प्रेम में नृत्य करते हुए शोभा यात्रा में शामिल हुई।चारों तरफ राम भक्तों के जय जय श्रीराम के उदघोष से वातावरण पूरा भक्तिमय हो गया था।आने जाने वाले पथिक भी प्रभु श्रीराम के गान पर अपने को थिरकने से रोक नहीं सके।
मानसरोवर स्थित श्री रामतारक आंध्रा आश्रम में आज अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वार्षिक महोत्सव के अवसर पर आज आश्रम के प्रांगण में भगवान रामचंद्र जी का मूर्ति का पूजा अर्चन षोडशोचर पूजा, महा आरती तथा11 बार हनुमान चालीसा परायण भक्तों के द्वारा किया गया भगवान रामचंद्रज के जय श्री राम की उद्घोष भक्तों के द्वारा किया गया । इस अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा मैं भाग लिए आंध्र आश्रम के मैनेजिंग ट्रस्टी वी वी सुंदर शास्त्री, तुलसी गजानम जोशी ने प्राणप्तिष्ठा में हुए अनुभव की भक्तोंक बताया तथा रामलाल मूर्ति के नीचे यंत्र लगे को जो दिए श्री अन्नदनम चिदंबरशास्त्री ने अपना अनुभव लोगों को बताया।