मुख्यपृष्ठनए समाचारदेश की जनता समझ गई है भाजपा की जुमलेबाजी! -मायावती का हमला

देश की जनता समझ गई है भाजपा की जुमलेबाजी! -मायावती का हमला

सामना संवाददाता / लखनऊ 
एक बार फिर से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने भाजपा पर निशाना साधा है। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पहुंचीं मायावती ने कहा कि भाजपा की नाटकबाजी, जुमलेबाजी को देश की जनता समझ गई है। अब जवाब देने का समय आ गया है, इस बार भाजपा की सरकार बनने वाली नहीं है। प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी प्रथमेश मिश्र के समर्थन में विश्वनाथगंज कस्बे के पास आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि ब्राह्मणों पर सरकार ने बहुत अत्याचार किया है। इस सरकार ने गरीबों, मजदूरों और व्यापारियों का जीना मुहाल कर दिया है। चुनावी घोषणापत्र जुमला होता है, जिसे कोई भी पार्टी कभी भी अमल में नहीं लाती है। इसलिए हम चुनावी घोषणापत्र में नहीं बल्कि काम करने में विश्वास करते हैं। उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिनको भी मुफ्त राशन मिल रहा है उसे मोदी सरकार अपनी जेब से नहीं देती है। यह संघ और भाजपा की जेब से नहींr खर्च होता है। केंद्र की सरकार संविधान व आरक्षण की विरोधी है।

अन्य समाचार