सामना संवाददाता / मुंबई
फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के मामले की तस्वीर साफ हो गई है। धमकी देने वाला आरोपी गुजरात के वडोदरा का रहने वाला है और मानसिक रोगी है। जिला पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद के अनुसार, मुंबई पुलिस की एक टीम वडोदरा की वाघोदिया पुलिस के साथ संदिग्ध के घर पहुंची, जहां उन्हें पता चला कि आरोपी मानसिक रोगी है और उसका इलाज चल रहा है। आनंद ने बताया कि पुलिस ने उसे पेश होने के लिए नोटिस दिया और वहां से चली गई।
बम से उड़ाने की दी थी धमकी
मुंबई यातायात पुलिस की व्हॉट्सऐप हेल्पलाइन पर गत रविवार को एक संदेश आया, जिसमें भेजने वाले ने सलमान खान की कार को बम से उड़ाने और वाई-प्लस सुरक्षा प्राप्त उनके घर में घुसकर उन पर हमला करने की धमकी दी थी। इसके बाद मुंबई की वर्ली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा ३५१(२)(३) (आपराधिक धमकी) के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया
सलमान को बार-बार
क्यों मिलती है धमकी?
अभिनेता सलमान खान को हालिया मिली धमकी का मामला सुलझ गया है। एक मानसिक रोगी ने सलमान को ये धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और बांद्रा इलाके में सलमान के आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी। हालांकि, इसके बाद पुलिस ने जांच करने के बाद कहा है कि सलमान खान को जान की धमकी मिलने के मामले की गुत्थी सुलझ गई है। लेकिन सवाल है कि आखिर सलमान को ही बार-बार धमकी क्यों मिलती है?
गौरतलब है कि पिछले साल अप्रैल में दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने मुंबई के बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट में खान के घर के बाहर चार राउंड गोलियां चलाई थीं। घटना के कुछ हफ्ते बाद, नई मुंबई पुलिस ने बिश्नोई गिरोह द्वारा खान को मारने की साजिश का पर्दाफाश करने का दावा किया था। गिरोह ने सलमान खान को मुंबई के पास पनवेल में अपने फार्महाउस की यात्रा के दौरान मारने की साजिश रची थी।
मिली है वाई-प्लस सुरक्षा
वैसे सलमान खान को इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकियां मिली थीं। इन धमकियों के बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें वाई-प्लस सुरक्षा प्रदान की है।