मुख्यपृष्ठनए समाचार`जहां परीक्षा से पहले ही उत्तर का पता चल जाए उसे उत्तर...

`जहां परीक्षा से पहले ही उत्तर का पता चल जाए उसे उत्तर प्रदेश कहते हैं’! … छात्र ने दिया मजेदार जवाब

सामना संवाददाता / लखनऊ
देश में पेपर लीक परीक्षा में धांधली की बाढ़ आई हुई है। नीट-यूजीसी परीक्षा में पेपर लीक और धांधली के आरोप लगे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश को लेकर पोस्ट वायरल हो रहा है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने `एक्स’ पर एक पोस्ट किया है। दरअसल, एक आन्सर सीट में सवाल था कि उत्तर प्रदेश किसे कहते हैं? जवाब में लिखा था, `जहां परीक्षा से पहले उत्तर पता चल जाए। शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे उन्होंने ‘शानदार!’ वैâप्शन दिया है।
बता दें कि कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक्स पर एक पोस्ट कर पेपर लीक मामले में मजे लिए हैं। दरअसल, एक आन्सर सीट में सवाल था कि उत्तर प्रदेश किसे कहते हैं? जवाब में लिखा था कि जहां परीक्षा से पहले उत्तर पता चल जाए। शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है। ये जवाब पेपर में लिखा देखकर टीचर ने उसे १० में से १० नंबर दिए हैं। साथ ही टीचर ने लिखा उसी पेपर पर लिखा, `सम्मान लायक हो बेटा।’ इसे शशि थरूर ने भी इसे पोस्ट किया है। अब पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। एक यूजर ने लिखा कि ये अखिलेश यादव ने सेंड किया था।

शशि थरूर ने किया शेयर
ये आंसर शीट कब और कहां की है, यह तो पता नहीं, लेकिन कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इसे शेयर किया है। उन्होंने इसके साथ वैâप्शन लिखा है- शानदार! उनकी इस एक्स पोस्ट को कुछ ही घंटों में करीब २ लाख लोग देख चुके हैं। इस पर अलग-अलग तरह के कमेंट भी आए हैं। किसी यूजर ने इसे मजेदार बताया तो किसी ने लिखा- किसी राजनेता के बेटे की कॉपी है।

अन्य समाचार