इन दिनों बॉलीवुड में खिलाड़ियों की बायोपिक का फैशन रंग जमा रहा है तो टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा इस चर्चा से दूर कैसे रह सकती हैं भला। अब कपिल शर्मा तो कुरेदने में हैं माहिर, सो सानिया को कुरेद डाला। शाहरुख ने बहुत पहले कहा था कि उन्हें सानिया के साथ काम करने में मजा आएगा, बस कपिल ने सवाल उछाल दिया कि अगर आपकी बायोपिक बनी तो क्या आप शाहरुख के साथ काम करना पसंद करेंगी? इस पर सानिया बोली कि शाहरुख काफी अच्छे कलाकार हैं पर फिर धीरे से उन्होंने अक्षय की ओर तीर घुमा दिया और लगीं उनकी तारीफ करने। उनका मतलब था कि अगर अक्षय उनके साथ काम करें तो उन्हें बड़ा मजा आएगा। बोले तो फिल्मी ‘खिलाड़ी’ के साथ असली खिलाड़ी को मजा आएगा। अब सानिया के इस तरह चूजी हो जाने पर हो सकता है कि ट्विंकल खन्ना का टेंशन बढ़ जाए…