मुख्यपृष्ठनए समाचारकामरा पर पुलिसिया कार्रवाई की इतनी घाई ... घर से ही बैंक...

कामरा पर पुलिसिया कार्रवाई की इतनी घाई … घर से ही बैंक अधिकारी को उठा लाई!

रामदिनेश यादव / मुंबई
राज्य के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अप्रत्यक्ष रूप से ‘गद्दार’ बताने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा पर कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन फुल एक्शन मोड में है। पुलिस को इतनी घाई है कि परिवार के साथ अपने घर केरल छुट्टी मनाने गए एक वरिष्ठ बैंक अधिकारी को तत्काल बुला लिया। अधिकारी को छुट्टी पर गए दो दिन भी नहीं हुआ था। मुंबई पुलिस ने उसे साफ चेताया कि तुम आओगे या हम तुम्हें लेने आएं। इसके बाद वह अधिकारी डरकर खुद ही तुरंत केरल से मुंबई वापस आ गया। मुंबई पुलिस के इस रवैए को लेकर राजनीतिक जानकारों ने सरकार पर सवाल खड़ा कर दिए हैं। उनका कहना है कि आखिर कामरा पर कार्रवाई की सरकार को इतनी घाई क्यों है? कामरा ने खुद इस पर प्रतिक्रिया दी है।

कामरा के शो का टिकट खरीदा
तो पुलिस ने किया परेशान!

कॉमेडियन कुणाल कामरा का शो देखनेवाले दर्शकों पर पुलिस की नजर है। पुलिस उनसे पूछताछ करना चाहती है। खारघर में रहने वाले एक बैंक अधिकारी को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है।
यह अधिकारी १७ दिनों की छुट्टी पर गया था। वह ८ अप्रैल को नई मुंबई लौटने वाला था, लेकिन २८ मार्च को उसे मुंबई पुलिस का फोन आया। अगले ही दिन मुंबई पुलिस ने उसे व्हॉट्सऐप पर नोटिस भेजा। नोटिस में उसे सीआरपीसी की धारा १७९ के तहत ३० मार्च को पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया। बैंक अधिकारी ने कहा कि मैंने शो का टिकट ऑनलाइन बुक किया था, लेकिन गया नहीं था। पुलिस मुझे क्यों परेशान कर रही है पता नहीं?
पुलिस ने धमकी दी
बैंक अधिकारी ने बताया कि मैं २१ मार्च को मुंबई से यात्रा के लिए निकला था और ६ अप्रैल को लौटने वाला था। जब मैं तमिलनाडु में था तो पुलिस के बार-बार फोन आने के कारण मुझे बीच में ही लौटना पड़ा। जिस पुलिस अधिकारी ने मुझे फोन किया, उसे मेरे शहर से बाहर होने पर शक था और उसने मेरे खारघर स्थित निवास पर जाने की धमकी दी। इस वजह से मैंने अपनी यात्रा बीच में ही रोककर जल्दी लौटने का पैâसला किया। इस बारे में मुंबई पुलिस का कहना है कि कामरा के शो के दर्शकों को इस तरह की कोई नोटिस नहीं भेजी गई है।

अन्य समाचार