सामना संवाददाता / मुंबई
भाड़ोत्री जनता पक्ष के ट्रिपल इंजन सरकार में भ्रष्टाचार के पहिए लग गए हैं। भाड़ोत्री जनता पक्ष तो था ही, अब इसमें घाती और ७० हजार करोड़ के अजीत पवार और आदर्श अशोक चव्हाण भी शामिल हो गए हैं। लेकिन इस भ्रष्टाचार के पहिए लगाकर तुम्हारी ट्रिपल इंजिन सरकार फिर से दिल्ली जाएगी क्या? तुम्हारे आगे की पटरियां जनता ने उखाड़ फेंकी हैं। अब फिर दिल्ली कैसे जाते हो, यह मैं देखता हूं, इन शब्दों में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे कल भाजपा पर जमकर बरसे।
यवतमाल वाशिम लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर गए उद्धव ठाकरे ने कल सुबह काली कारंजा की सार्वजनिक सभा में लोगों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा और घाती सरकार को आड़े हाथों लिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बयान दिया था कि महाविकास आघाड़ी तीन पार्टियों का गठबंधन है और यह तिपहिया रिक्शा पंक्चर है। इस पर पलटवार करते हुए उद्धव ठाकरे ने शाह को चुनौती देते हुए कहा कि आपकी ट्रिपल इंजन सरकार को भ्रष्टाचार के पहियों की जरूरत क्यों है? जिस प्रकार भाप का इंजन होता है, उसी प्रकार इस सरकार के पास भाजपा के थाप का इंजन है, ऐसी खिल्ली भी उद्धव ठाकरे ने उड़ाई।
भगवान राम के धनुष-बाण को घातियों ने अपवित्र कर दिया
इस दौरान उद्धव ठाकरे ने यवतमाल की सांसद भावना गवली और शिवसेना को धोखा देकर घातियों में शामिल होने वाले विधायक संजय राठौड़ के भ्रष्टाचार की बखिया उधेड़ते हुए एकनाथ शिंदे पर भी निशाना साधा। घातियों ने शिवसेना का नाम चुरा लिया है, पक्ष को विभाजित कर दिया है और यहां तक कि प्रभु रामचंद्र के धनुष बाण को भी अपवित्र कर दिया है, ऐसा भी उद्धव ठाकरे ने कहा। अब तक के चुनाव में शिवसेना ने मोदी की नहीं, बल्कि शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब की फोटो लगाकर जीत हासिल की है, ऐसा उद्धव ठाकरे ने डंके की चोट पर कहा।
यवतमाल में पुंडलीकराव गवली मोदी की फोटो लगाकर नहीं जीते थे। मोदी का फोटो लगाकर चुनाव नहीं जीतोगे इसलिए ही अब घाती बालासाहेब ठाकरे का फोटो लगाकर घूम रहे हैं, ऐसी टिप्पणी भी उद्धव ठाकरे ने की।
किसानों, राह में कांटे बोकर भाजपा को दिल्ली जाने से रोको
मोदी सरकार ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे उत्तर हिंदुस्थान के किसानों की राह में कीलें बिछा दीं। उन्हें दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए बाड़ लगाई गई थी। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने सभा में मौजूद किसानों को इसकी याद दिलाई और किसानों से भाजपा की राह में कांटे बिछाकर उन्हें फिर से दिल्ली न जाने देने का आह्वान किया। मोदी चाहे कोई भी उम्मीदवार खड़ा कर दें, गांव में एक भी वोट उन्हें नहीं मिलेगा, किसानों को कुचलने वाली तानाशाही सरकार को दोबारा वोट नहीं देंगे, मोदी सरकार को दोबारा दिल्ली में नहीं आने देंगे, ऐसी शपथ लोगे क्या? उद्धव ठाकरे द्वारा ऐसा पूछते ही किसानों ने एक स्वर में ‘हां’ की हुंकार भरी।
मोदी को अपने विधायकों की भी परवाह नहीं
दार्जिलिंग से भाजपा विधायक नीरज जिंबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खूनी पत्र लिखा है क्योंकि भाजपा ने गोरखा समुदाय से किए वादे पूरे नहीं किए हैं। इस दौरान उन्होंने पूछा कि उन वादों का क्या हुआ? भाजपा विधायक को अपने खून से पत्र लिखना पड़ रहा है, मोदी को विधायकों के मरने की चिंता नहीं है इन शब्दों में उद्धव ठाकरे ने आलोचना भी की।
इस अवसर पर विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे और पूर्व मंत्री संजय देशमुख ने भी इस आमसभा का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर यवतमाल वाशिम लोकसभा क्षेत्र के शिवसेना पदाधिकारी और बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे। इस मौके पर शिवसेना पदाधिकारियों ने उद्धव ठाकरे को एक मशाल तोहफे में दी।
अब चोर के हाथ में शिवधनुष है। जिस शिवधनुष को रावण नहीं हासिल कर सका? क्या उस शिवधनुष को घाती हासिल कर पाएंगे? उन चालीस घातीयों से दाढ़ी का वजन नहीं उठता।’