मुख्यपृष्ठटॉप समाचारगुवाहाटी की पहाड़ी देखने वालों को जनता दिखाएगी पहाड़...गद्दारों को माफ नहीं...

गुवाहाटी की पहाड़ी देखने वालों को जनता दिखाएगी पहाड़…गद्दारों को माफ नहीं करेगी महाराष्ट्र की जनता!

-जूते चाटने, पूंछ हिलाने वाले चाहिए थे इसलिए तोड़ी शिवसेना-राकांपा

-उद्धव ठाकरे ने महायुति के भ्रष्ट शासन का किया पर्दाफाश

सामना संवाददाता / मुंबई

उन्होंने आगे कहा कि हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब का विचार है कि जिसने लात मारने की कोशिश की तो उसकी टांगें तोड़कर हाथ में पकड़ा दो। इसीलिए हमने भाजपा का साथ छोड़ दिया। उन्होंने घातियों पर तंज कसते हुए कहा कि किसी की रेलवे में पहचान हो तो २३ तारीख का गुवाहाटी का एक टिकट बुक कराएं। उन्हें गुवाहाटी में पेड़ और पहाड़ देखने जाने दो।

महाराष्ट्र की जनता गद्दारों को कभी माफ नहीं करेगी। मोदी-शाह ने शिवसेना को इसलिए तोड़ा, क्योंकि उन्हें जूते चाटने और पूंछ हिलानेवाले चाहिए थे इसलिए उन्होंने कुर्सी पर एक रीढ़विहीन व्यक्ति को बिठा दिया, वहीं गद्दारों ने गद्दारी का वार केवल उद्धव ठाकरे पर नहीं किया, बल्कि मां समान शिवसेना की कोख पर किया है। इस तरह का मोदी-शाह पर करारा प्रहार करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम महाराष्ट्र को लूटने नहीं देंगे। फिलहाल, महाराष्ट्र की जनता मतदान की राह देख रही है। यह चुनाव ही तय करेगा कि महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज रहेंगे अथवा मोदी-शाह-अडानी रहेंगे। सांगोले के महाविकास आघाड़ी के प्रत्याशी दीपक आबा बापूसाहेब सालुंखे के प्रचार के लिए शिवसेना की विराट सभा हुई। इस सभा में विशाल जनसमुदाय उमड़ पड़ा था। सभा को संबोधित करते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने महायुति के भ्रष्ट कामकाज की पोलखोल दी।
जनता २३ को घातियों को बैठाएगी घर -पेज २

सांगोले में गरजे उद्धव ठाकरे
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि खुद को तय करना होता है कि मिट्टी को किस तरह से सोना बनाना है, लेकिन जिसे आपने चुना वह मौके को ही नहीं, बल्कि जीवन को ही मिट्टी में मिला दिया। चेतावनी भरे लहजे में उन्होंने कहा कि बड़ा बनानेवाली जनता ही इनकी चर्बी उतार सकती है इसीलिए हम यहां गद्दारों को गाड़ने के लिए आए हैं। गद्दारों के सीने पर भगवा गाड़ने के लिए आए हैं।
उद्धव ठाकरे ने गरजते हुए कहा कि गद्दारों को क्या लगता है कि वे गद्दार यानी पूरी जनता गद्दार है, लेकिन उन्हें महाराष्ट्र के इतिहास के बारे में जानकारी शायद नहीं है। महाराष्ट्र गद्दारों को कभी भी माफ नहीं करती है। यही जनता २३ तारीख को सत्ता से बाहर करेगी और उनकी मस्ती उतारेगी। उन्होंने मोदी-शाह पर हमला बोलते हुए चुनौती दी कि जम्मू-कश्मीर में धारा ३७० हटाने के बाद आज तक कितने कश्मीरी पंडितों को वापस ले गए हैं, यह वे बताएं। किसान गारंटी मूल्य मांग रहे हैं और उन्हें आप बता रहे हैं कि हमने धारा ३७० हटाया। युवा रोजगार मांग रहे हैं और आप बता रहे हैं कि हमने राम मंदिर का निर्माण किया।
दहेज में नहीं मिली मुंबई
उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज मुंबई को किसकी झोली में डाला जा रहा है। मुंबई हमें दहेज में नहीं मिली थी। संयुक्त महाराष्ट्र की लड़ाई में हमने यह हासिल की थी। खून बहाकर, बलिदान और आंदोलन से हमने पाई है। हमारे-आपके संघर्ष करने के बाद मिली मुंबई को यदि ये अडानी की झोली में डाल रहे हैं तो सत्ता में आने के बाद आपके सातबारा पर भी अडानी का नाम लगा सकते हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद अडानी की झोली में डाली जा रही जमीनों को बाहर निकालेंगे। मुंबई के लोगों की सहूलियत वाले आवास देंगे।
घाती घिसेंगे बर्तन
उद्धव ठाकरे ने कहा कि कई नेता दिल्ली का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन इस्तेमाल करके फेंक दो वाली भाजपा नीति ही है। अब उन्होंने तय किया है कि देवेंद्र फडणवीस उनके अगले मुख्यमंत्री होंगे, क्योंकि घातियों का इस्तेमाल किया जा चुका है इसलिए अब घातियों को उनके बर्तन घिसने पड़ेंगे। अमित शाह पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वे अब सहकारी बैंक भी अडानी की झोली में तो नहीं डालेंगे, इस पर भी अब संदेह होने लगा है।
राज्य को लूटेंगे और दोस्तों में बांटेंगे
उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे नारा दें रहे हैं कि बंटेंगे तो कटेंगे, लेकिन उनका इसका सीधा मतलब है कि हम महाराष्ट्र को लूटेंगे और दोस्तों में बांटेंगे। उन्होंने कहा कि वे मन की बात करते हैं, लेकिन हम जन की बात कर रहे हैं। इसी तरह घाती धन की बात कर रहे हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि बागी महाविकास आघाड़ी का अपशकुन न करें, अन्यथा महाराष्ट्र उन्हें माफ नहीं करेगा। महाराष्ट्र का श्राप उन्हें लगेगा। उन्होंने आग्रह किया कि राज्य के पैर पर पत्थर न मारें।
इंसानियत को कालिख पोतने वाली घटना
ठाकरे ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री राज्य में प्रचार कर रहे हैं। इस बीच ३१ महिलाओं का बलात्कार करते हुए जिंदा जलाया गया। यह इंसानियत को कालिख पोतनेवाली घटना है। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ क्या वे लाडली बहनें नहीं थीं। मणिपुर में भी इनकी सरकार है। यह घटना शर्मसार करनेवाली है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मोदी को प्रधानमंत्री और शाह को गृहमंत्री पद को छोड़ देना चाहिए। इन्हें पूर्णकालिक प्रचारक होना चाहिए। देश में इस तरह की घटना हो रही है, ऐसे में वे प्रचार में व्यस्त हैं।

अन्य समाचार